Varanasi Mandir News: वाराणसी के मदनपुरा क्षेत्र में प्राचीन शिव मंदिर मिलने के बाद से ही हलचल तेज है. हिंदू पक्ष के नियमित पूजा पाठ वाली मांग को लेकर स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच और सीनियर अधिकारियों से बातचीत को लेकर आश्वस्त किया है. अब इस मामले पर सनातन धर्म से जुड़े संगठन काशी विद्वत परिषद द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है. काशी विद्वत परिषद के पदाधिकारी ने कहा 'इस प्राचीन शिव मंदिर को लेकर पुराणों ग्रंथो की मदद से शोध किया जा रहा है. जिससे इस मंदिर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त हो सके. सभी तथ्य स्पष्ट होते ही काशी विद्वत परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल कल मदनपुरा स्थित मौके पर पहुंचेगा. 


एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान काशी विद्वत परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि, भगवान शिव की नगरी काशी के मदनपुरा क्षेत्र में प्राचीन शिव मंदिर मिलने की जानकारी हम तक पहुंची है. प्राचीन मंदिर के पौराणिक महत्व और अन्य तथ्यों के बारे में पुराण और ग्रंथो की मदद से शोध किया जा रहा है. सभी तथ्य स्पष्ट होते ही प्रशासन से बातचीत करके कल काशी विद्वत परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल मदनपूरा क्षेत्र में मिले इस शिव मंदिर स्थल पर जाएगा. 


वहां का निरीक्षण करने के बाद प्रशासन से इस मंदिर को तत्काल काशी विद्वत परिषद को सौंपने को लेकर बात करेगा और यह भी स्पष्ट करेगा कि काशी विद्वत परिषद की ही देखरेख में पुजारी को नियुक्त करके यहां पर नियमित पूजा  पाठ कराई जाए.


"प्रशासन ने किया आश्वस्त - जांच के आधार पर निष्कर्ष तक पहुंचेंगे"
वहीं मंगलवार के दिन सुबह से ही मदनपुरा क्षेत्र के मंदिर मिलने वाले स्थल पर हलचल तेज रही. स्थानीय लोगों के साथ-साथ पं अजय शर्मा और कुछ महिलाएं वहां पर पहुंच कर शंखनाद भी करने लगी. शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन की भी मौजूदगी रही. कुछ देर बाद मौके पर एडीएम सिटी पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही यह भी कहा कि, इसके बारे में सीनियर अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और सभी तथ्यों को जाँचने के बाद ही मामले के निष्कर्ष पर पहुंच पाना संभव होगा.


ये भी पढ़ें: मायावती ने विधानसभा सत्र के बीच कर दी ये अपील, महाकुंभ को बताया बड़ा उपहार