Varanasi Maha Panchayat: एसपी विधायक ने योगी सरकार पर बोला हमला तो अपना दल के MLA ने ठोकी सरकार की पीठ
Varanasi Maha Panchayat: समाजवादी पार्टी के विधायक ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में कोई काम नहीं हुआ है. वहीं अपना दल के MLA ने योगी सरकार की पीठ थपथपाई.
नई दिल्लीः एबीपी गंगा पर वाराणसी महापंचायत का आगाज हो गया है. महापंचायत में पूर्वांचल के कई दिग्गद एक-एक करके आ रहे हैं. इस महापंचायत में पूर्वांचल की राजनीति से लेकर विकास की बात हो रही है. इस पंचायत में पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधायक लकी यादव ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में जौनपुर में सबसे ज्यादा विकास हुआ था.
लकी यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद विकास का एक भी काम नहीं हुआ. तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जौनपुर में कई योजनाओं का ऐलान किया था लेकिन उनकी योजनाओं को आज बीजेपी सरकार ने धरातल पर नहीं उतारा गया.
लकी यादव ने कहा कि आज तक एक भी काम धरातल पर नहीं हुआ है. मल्हनी उपचुनाव के दौरान उन्होंने आईटीआई कॉलेज को निषाद राज के नाम से खोलने का ऐलान किया था, लेकिन अभी तक कॉलेज की नींव तक नहीं पड़ी.
वहीं अपना दल के विधायक (मडियाहूं) लीना तिवारी ने कहा कि मेरे विधानसभा में जो लोगों से वादे हुए थे उन्हें पूरा कर रही हूं. विधायक लीना तिवारी ने कहा कि सभी काम ईमानदारी से किए गए हैं.
विकास कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि रामपुर को नगर पंचायत बनाने में सफल रही. इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार औऱ पूर्वर्ती सारकारों ने कोई काम नहीं किया.
बता दें कि इस महापंचायत में दिग्गज बता रहे हैं कि किस तरह से पूर्वांचल में विकास के कार्य हो रहे हैं साथ ही आगे के लिए उनका क्या प्लान है. तो देखते रहिए वाराणसी महापंचायत सिर्फ आपके पसंदीदा चैनल एबीपी गंगा पर.
कहां-कहां देख सकते हैं वाराणसी महा पंचायत?
टीवी के साथ लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर महा पंचायत की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी गंगा की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ महा पंचायत पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.
इसके अलावा ABP गंगा वेबसाइट- https://www.abplive.com/states/up-uk
ABP गंगा लाइव टीवी- https://www.abplive.com/abp-ganga-live-tv
ABP गंगा यूट्यूब Live- https://youtu.be/1HBPEizgQgs
गंगा ट्विटर पेज पर भी लाइव देख सकते हैं- https://twitter.com/AbpGanga
गंगा फेसबुक पेज पर भी आप लाइव देख सकते हैं- https://www.facebook.com/abpganga/