UP Minister NeelKanth Tiwari on Varanasi Mahapanchayat: एबीपी गंगा के विशेष कार्यक्रम वाराणसी महापंचायत में उत्तर प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने काशी में बन रहे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि, कोरोना महामारी की वजह से काशी कॉरिडोर (Kashi Corridor) परियोजना में देरी हुई. लेकिन अब काम तेज गति से हो रहा है. उन्होंने बताया कि, करीब 70 फीसदी काम हो चुका है. यूपी सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी (NeelKanth Tiwari) ने काशी के घाट और गलियां साफ व स्वच्छ हो गये हैं.   


बदल रही है काशी


पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि, काशी के योगदान में प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा योगदान है. वहीं, उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री भी लगातार विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. एबीपी गंगा के मंच से उन्होंने सवालों का जबाव देते हुए कहा कि, काशी कॉरिडोर का काम नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है.   


बीजेपी अपने संकल्पों को पूरा करती है


अयोध्या में राम मंदिर का रास्ता साफ हो जाने के बाद काशी-मथुरा के लिए बीजेपी क्या करेगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, ये मामला अदालत में है, इस पर बहुत कुछ नहीं कहा जा सकता है. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि, बीजेपी अपने संकल्पों को पूरा करती है.



मोदी सरकार ने बदली वाराणसी के घाटों की तस्वीर


बीजेपी नेता नीलकंठ तिवारी ने कहा कि, काशी में मोदी सरकार से पहले घाटों की स्थिति बेहद खराब थी. मोदी सरकार में आने के बाद वाराणसी के घाटों की तस्वीर बदली गई. गंगा के पानी को साफ करने के लिए सरकार ने प्रयास किए हैं. सरकार के प्रयासों से गंगा का पानी स्वच्छ हो चुका है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने काशी के विकास के लिए तमाम प्रयास किए हैं. सीवर की समस्या का भी निदान किया गया है. 


ये भी पढ़ें.


Varanasi Maha Panchayat: ओवैसी पर अनुप्रिया पटेल का तंज, कहा- 'चुनाव आने पर अचानक मैदान में कूद जाते हैं'