Ramcharitramanas Row: मनोज मुंतशिर ने किया लखनऊ का नाम बदले जाने का समर्थन, स्वामी प्रसाद पर भी बोला हमला
मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने वाराणसी में आयोजित काशी शब्दोत्सव के दौरान लखनऊ का नाम बदले जाने का समर्थन किया. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान को लेकर उनपर भी हमला बोला.
![Ramcharitramanas Row: मनोज मुंतशिर ने किया लखनऊ का नाम बदले जाने का समर्थन, स्वामी प्रसाद पर भी बोला हमला Varanasi Manoj Muntashir supported Changing name of lucknow swami prasad maurya Ramcharitramanas Row: मनोज मुंतशिर ने किया लखनऊ का नाम बदले जाने का समर्थन, स्वामी प्रसाद पर भी बोला हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/5ba2845c008babb6c51d2bb98c943a6e1676085582305646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramcharitramanas Row: मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने लखनऊ का नाम बदले जाने का समर्थन करते हुए कहा कि पहले भी जो नाम बदले गए हैं वह सही किया गया है क्योंकि अब तक जो नाम बदले गए हैं वह बदले नहीं गए हैं पहले जो नाम हुआ करते थे उन नामों की तरफ हम वापस लौटे हैं. लुटेरों ने जो किया था वह बदलना चाहिए उसमें क्या गलत है. अगर हमारा इतिहास और हमारे शास्त्र बताते हैं कि लखनऊ का नाम पहले कुछ और हुआ करता था तो जरूर बदलना चाहिए उसमें कोई डाउट नहीं है.
मनोज मुंतशिर ने इन्वेस्टर सम्मिट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज यूपी में लोग पैसा डालने से पहले सोचते नहीं है,लोग अपने को सुरक्षित समझते है.
स्वामी प्रसाद मौर्य की शिक्षा पर डाउट है: मुंतशिर
दरअसल मनोज मुंतशिर वाराणसी में आयोजित काशी शब्दोत्सव में शामिल होने आए थे. इस दौरान सिंगर मनोज मुंतशिर ने सनातन धर्म को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि बाबा तुलसीदास न तो दलित विरोधी थे और न ही स्त्री विरोधी थे. लेकिन कुछ लोग हिंदू और सनातन धर्म को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह की बातें आपके सामने होती रहेंगी. मुंतशिर ने आगे कहा कि यही तो आपके भारतीय होने और आपकी सनातन परंपरा की परीक्षा है. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस को लेकर दिए गए बयान को लेकर भी मनोज मुंतशिर ने बड़ी मुखरता से बयान दिया. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की पहले मार्कशीट चेक कीजिए कि वह कितना पढ़े लिखे हैं, मुझे उनकी शिक्षा पर डाउट है.
क्या है मामला?
बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के कुछ श्लोकों को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके बाद से एस मामले को लेकर सियासत में घमासान मचा है. जहां तमाम राजनीतिक दलों के नेता स्वामी प्रसाद की आलोचना कर रहे हैं वहीं आम लोगों में भी आक्रोश दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें: UP News: सपा नेता इरफान सोलंकी और बिल्डर शौकत पर गैंगस्टर एक्ट के तरह कार्रवाई, 20 करोड़ की संपत्ति जब्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)