UP News: देश में शादी-मांगलिक उत्सव की तिथि चल रही है. इस दौरान सनातन परंपरा को मानने वाले परिवार शादी समारोह का भव्य आयोजन कर रहे हैं. बनारस में भी वाटिका लॉन से शादी और मांगलिक कार्यक्रम उत्साह के साथ संपन्न कराया जा रहा है. चर्चा है कि विश्व प्रसिद्ध नमो घाट पर शादी और अन्य मांगलिक उत्सव आयोजित किए जा सकेंगे. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने खबर पर स्पष्टीकरण दिया है.


सवाल किया गया कि बीते कुछ दिनों से नमो घाट पर शादी और अन्य मांगलिक कार्यक्रम की अनुमति मिलने की खबर का सच क्या है. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने खबर का खंडन किया. उन्होंने कहा कि नमो घाट पर शादी और अन्य मांगलिक कार्यक्रम करने की इजाजत का दावा बेबुनियाद है.


नमो घाट पर होगी शादी
कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से किसी भी व्यक्ति को नमो घाट पर शादी और अन्य मांगलिक कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत नहीं है. इससे पहले भी बनारस के घाट पर मांगलिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए हैं और आगे भी ऐसा करने के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बनारस के घाट सांस्कृतिक धरोहर और विरासत हैं. इन जगहों पर अधिकांश सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.


खबर की क्या है सच्चाई? 
किसी भी व्यक्ति विशेष के निजी कार्यक्रम और शादी समारोह आयोजित नहीं होते हैं. बता दें कि तीन चार दिनों से शादी को यादगार बनाने के लिए नमो घाट को डेस्टिनेशन वेडिंग बताया जा रहा था. मंडलायुक्त के मुताबिक खबर सच्चाई से परे है. उन्होंने कहा कि नमो घाट पर बैंड, बाजा, बारात और शहनाई की इजाजत नहीं है. आम तौर से हर वर्ष नमो घाट पर देव दीपावली का आयोजन किया जाता है. इस बार 70 देशों के मेहमानों ने क्रूज पर सवार होकर काशी की देव दीपावली देखी थी. 


UP Madarsa News: यूपी में मदरसों की जांच होगी या नहीं? बोर्ड चेयरमैन की चिट्ठी के बाद योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला