वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shri Kashi Vishwanath Dham) में जल्द ही शादी-विवाह जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे. दरअसल परिसर स्थित दोनों मल्टीपरपज हॉल को बेहद कम शुल्क पर मांगलिक कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध कराए जाने की पहल की जा रही है. इसके लिए श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद द्वारा किराया भी तय कर दिया गया है.


श्री काशी विश्वनाथ धाम में शादी-विवाह कराने के लिए कितना किराया देना होगा


बता दें कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों के लिए 75 हजार रुपये किराया देना होगा जबकि धार्मिक अनुष्ठान कराने के ले 65 हजार रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. साथ ही ये भी शर्त रखी गई है कि मांगलिक कार्यक्रमों के दौरान कराया जाने वाला भोज शुद्ध शाकाहारी व सात्विक होना चाहिए. गौरतलब है कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में शादी-विवाह जैसे आयोजनों से गंगा मां और बाबा विश्वनाथ दोनों का आशीर्वाद मिलेगा. ऐसे में अन्य अनुष्ठानों के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नवविवाहित जोड़े को बाबा का आशीर्वाद भी मिल जाएगा.


विश्वनाथ धाम के दोनों हॉल में 250 लोगों की क्षमता है


बता दें कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में तय शुल्क जमा करने के बाद मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति मिल जाएगी. फिलहाल दोनों सभागारों के मैनेजमेंट, संचालन और देखरेख की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को सौंपी जानी है. इसके विए विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करने वाली है. इसी के साथ बता दें कि दोनों हॉल में 250 लोगों की क्षमता है. वहीं हॉल में वातानुकूलन के साथ ही मंच और लाइट की भी काफी अच्छी व्यवस्था है.


ये भी पढ़ें


Chardham Yatra 2022: हफ्तेभर में 26 यात्रियों की मौत से उठ रहे सवाल, अब किए जा रहे ये इंतजाम


यूपी में नए राजनीतिक समीकरण के मिल रहे हैं संकेत, आजम खान पर मायावती के बयान से बढ़ी हलचल