Varanasi Mayor Election Result: काशी में बीजेपी मेयर प्रत्याशी बंपर वोटों से आगे, जानें सपा का हाल
Varanasi Mayor Election Result 2023: साल 2017 के वाराणसी नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मृदुला जायसवाल ने कांग्रेस उम्मीदवार शालिनी यादव को 79,000 मतों से हराया था.
Varanasi Mayor Election Result Update: यूपी के अन्य 16 नगर निगमों की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी सुबह से मेयर पद के लिए मतगणना का काम सुबह आठ बजे से जारी है. काशी का नया मेयर कौन होगा और मिनी सदन में किसे बहुमत मिलेगा, यह करीब-करीब तय हो गया है. अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी पोस्टल बैलेट की गिनती के समय से ही बढ़त बनाए हुए हैं. ताजा अपडेट यह है कि बीजेपी प्रत्याशी सपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 12 हजार वोटों से आगे हैं. इससे पहले राउंड की गिनती होने तक बीजेपी मेयर प्रत्याशी को 12,493 वोट मिले थे. सपा प्रत्याशी को 6896 और कांग्रेस को 4155 वोट मिले थे. पांच साल पहले कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही थी, लेकिन इस बार सपा ने कांग्रेस को एक पायदान नीचे धकेल दिया है. यानी बीजेपी भाजपा प्रत्याशी अशोक तिवारी पहले राउंड में सपा प्रत्याशी ओपी सिंह से 5,597 वोटों से आगे चल रहे थे.
इस बार वाराणसी में BJP से अशोक तिवारी, SP से ओपी सिंह, Congress से अनिल श्रीवास्तव और BSP से सुभाष चंद मांझी चुनाव मैदान में हैं. इस बार वाराणसी में मेयर के सीट की लड़ाई काफी कठिन मानी जा रही है. दरअसल, वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, ऐसे में भाजपा की प्रतिष्ठा यहां दांव पर भी लगी हुई है. वाराणसी नगर निगम चुनाव की मतगणना में पोस्टल बैलट में लगभग 60 वोट से भाजपा मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी आगे है. वाराणसी नगर निगम चुनाव में बीजेपी की तरफ से अशोक तिवारी मेयर पद के प्रत्याशी हैं तो समाजवादी पार्टी से ओम प्रकाश सिंह, कांग्रेस की ओर से अनिल श्रीवास्तव तो बसपा ने सुभास चंद्र और आम आदमी पार्टी ने शारदा टंडन उम्मीदवार था.
16 लाख से ज्यादा लोगों ने डाला था वोट
उत्तर प्रदेश में वाराणसी नगर निगम के लिए पहले चरण यानी चार मई को मतदान हुआ था. वाराणसी में मेयर पद के साथ निगम के 90 वार्डों पार्षदों के लिए भी मतदान हुआ था. वाराणसी के 90 वार्डों के लिए अलग-अलग सियासी दलों के 637 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस बार चुनाव में करीब 40.58% मतदान हुआ, जिसमें 16 लाख वोटर्स ने अपने मत का प्रयोग किया.
5 साल पहले बीजेपी ने कांग्रेस को दी थी सियासी मात
यूपी नगर निगम चुनाव में पांच साल पहले बीजेपी प्रत्याशी मृदुला जायसवाल ने कांग्रेस उम्मीदवार शालिनी यादव को 79,000 मतों से हराया था. मृदुला को 1,92,188 वोट मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी शालिनी को एक लाख 13 हजार 345 मत मिले थे. समाजवादी पार्टी को 99,272 और बसपा को 28 हजार 959 वोट मिले थे.
अभी तक किसको कितना मिला वोट
- अशोक तिवारी बीजेपी 25,342
- ओम प्रकाश सिंह सपा 13,273
- अनिल श्रीवास्तव कांग्रेस 7606
- सुभाष चंद माझी बहुजन 2861
- आनंद कुमार तिवारी सुभासपा 897
- शारदा टंडन आप 618
- नोटा 396