Varanasi News: वाराणसी (Varanasi) में अब बसों में भी रेलवे की तर्ज पर यात्रियों को खाना, नाश्ता मिलेगा. इसके लिए बसों में सवार यात्रियों को ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा. साथ ही मोबाइल नंबर के साथ-साथ टिकट का भी नंबर अंकित करना होगा और अगले स्टॉप पर खाना उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए परिवहन निगम के अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार करके मुख्यालय भेज दिया है. जिसके चलते यह फैसला लिया गया है. परिवहन निगम के अधिकारियों ने यह फैसला मील ऑन व्हील कांसेप्ट के तहत यात्रियों को खाना या नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए किया है.
अक्सर देखा जाता है कि परिवहन निगम की बसों में बहुत से यात्री लंबी दूरी की यात्रा करते हैं. यात्रा के दौरान यात्रियों को खाने-पीने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. चालक कई बार नाश्ते और खाने के लिए बसों को ढाबे पर खड़ी करते हैं. इस दौरान यात्रियों को मनपसंद खाना नहीं मिल पाता है. मजबूरी में महंगे और बिना पसंद की चीजों को खाना पड़ता है. इसे देखते हुए परिवहन निगम के अधिकारियों ने मील ऑन व्हील कांसेप्ट के तहत यात्रियों को खाना या नाश्ता उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. खाना ऑर्डर करने के बाद अगले स्टॉपेज पर उन्हें मनचाहे मेन्यू वाला स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा.
खाने के लिए टोल फ्री नम्बर पर करना होगी कॉल
परिवहन विभाग इसके लिए टोल फ्री नम्बर जारी करेगा. यात्री को टोल फ्री नंबर पर कॉल करनी होगी. हेल्पलाइन सेंटर पर अपना लोकेशन, नाम, मोबाइल नंबर और टिकट का विवरण देना होगा. इसके बाद अगले स्टॉपेज पर बस पहुंचने के पहले ही खाना या नाश्ता लेकर कर्मचारी खड़ा रहेगा, जो बस पहुंचने पर पार्सल को यात्री तक पहुंचा देगा. यह सुविधा कैश ऑन डिलीवरी होगी.
यह भी पढ़ें: सपा गठबंधन में कितनी एकता, अलग संकेत दे रहे हैं जयंत चौधरी और अखिलेश यादव के बयान, क्या होगी बीजेपी की चुनौती?