Varanasi News: वाराणसी जनपद में दिनों दिन पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश बीते वर्षों से मेडिकल टूरिज्म का भी एक बड़ा हब बनता जा रहा है. इसी क्रम में पर्यटन विभाग ने वाराणसी को भी केंद्र में रखते हुए एक बड़ा मेडिकल टूरिज्म का प्रमुख स्थल बनाने की तैयारी की है. मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन नीति 2022 के अनुसार वाराणसी में फाइव स्टार होटल, थीम पार्क और वेलनेस सेंटर खोलने की तैयारी में है. जिसके माध्यम से बनारस को विभिन्न पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा मिलने के साथ बेहतर चिकित्सा उपचार भी मिल सकेगा.


2021 दिसंबर के बाद से काशी में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटकों का पहुंचना जारी है. वाराणसी के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ, वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती, नमो घाट, अस्सी घाट जैसे स्थानों पर  नियमित बड़ी संख्या में देश और विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. 


दो दिन में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
सावन माह की शुरुआती 2 दिनों में ही भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर लिया है.  केवल प्रदेश स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी आज वाराणसी पर्यटन का बहुत बड़ा केंद्र बन चुका है. निश्चित ही आने वाले समय में अगर वाराणसी मेडिकल टूरिज्म का भी एक हब बनेगा तो इससे शहर को एक आर्थिक गति भी मिलेगी.


पर्यटन निदेशक राजेंद्र रावत ने एबीपी लाइव को जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी के लिए हर्ष का विषय है कि बीते वर्षों से काशी में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है और हम इस पर भी प्रयासरत हैं कि पर्यटन के विभिन्न क्षेत्रों का भी काशी प्रमुख केंद्र बने. इसी क्रम में पर्यटन नीति 2022 के अनुसार वाराणसी में फाइव स्टार, होटल थीम पार्क और तीन वेलनेस सेंटर खोलने की तैयारी है.


बनारस में खुलेंगे तीन वेलनेस सेंटर 
प्रशासन बनारस में तीन वेलनेस सेंटर खोलने की तैयारी में है. यह वेलनेस सेंटर वाराणसी के सारनाथ, बाबतपुर और रिंग रोड पर बनाने की तैयारी है. इस वैलनेस सेंटर के माध्यम से पर्यटक और स्थानीय लोगों को मेडिटेशन, योग, प्राणायाम जैसी प्राचीन चिकित्सा पद्धति की सुविधा प्राप्त हो सकेगी. बीते वर्षों में उत्तर प्रदेश मेडिकल टूरिज्म में बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है. हमारा प्रयास है कि वाराणसी का इसमें अधिक से अधिक योगदान रहे.


ये भी पढ़ें: अलीगढ़: पुलिस लाइन में स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन, डॉक्टरों ने स्वस्थ रहने के दिए टिप्स