Varanasi News: समाजवादी पार्टी नेता एक बार फिर विवादो में हैं, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी उनके बयान पर लगातार हमलावर हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर बड़ा आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की हैं. वाराणसी पहुंचे मंत्री रविंद्र जायसवाल ने हमला बोलते हुए कहा कि स्लामिक देशों के फंडिंग के कारण स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन धर्म के खिलाफ ऐसा बोलते हैं, इसकी जांच होनी चाहिए.
स्वामी प्रसाद मौर्य की हो जांच- रविंद्र जायसवाल
रविंद्र जायसवाल ने कहा कि इस्लामिक देश स्वामी प्रसाद मौर्य को टूल बनाकर इस्तेमाल कर रही है और स्वामी प्रसाद मौर्य को इस्लामी देशों से फंडिंग का नतीजा है कि वह सनातन धर्म के खिलाफ ऐसा बोलते हैं, इसकी जांच होना चाहिए. स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन के खिलाफ लगातार बोलते रहने के पीछे के कारणों की जांच कराई जाए तो इस्लामी देशों द्वारा फंडिंग हो सकता है.
रविंद्र जायसवाल ने स्वामी प्रसाद मौर्य के मामले अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए बड़ा आरोप लगाया है. रविंद्र जायसवाल ने कहा कि अखिलेश यादव खुद चाहते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य ऐसे ही बोलते रहे जब वह बोलेगा तो एक वर्ग विशेष का वोट हमारे पक्ष में आ जाएगा एक वर्ग विशेष के लोग इसे पसंद करते हैं.
क्या है स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर कहा कि हिंदू धर्म एक धोखा है. वैसे भी सुप्रीम कोर्ट ने 1995 में अपने आदेश में कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, ये लोगों के जीवन जीने की एक शैली है. वे दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित बौद्ध धर्म के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहां उन्होंने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था.