Varanasi News: श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. सावन माह के 56 दिनों में 1 करोड़ 56 लाख 90 हजार आठ सौ 98 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. मंगला आरती के बाद शुरू हुए दर्शन की अटूट कतार स्वर्णमंडित गर्भगृह तक अनवरत चलती रही. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने श्रावण माह में तीन बार श्री काशी विश्वनाथ धाम का दौरा किया. दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के लिए सुगम व्यवस्था और सुरक्षा का इंतजाम का खुद जायजा लिया.


सावन माह के 56 दिनों में डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन


काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि आठवें सोमवार पर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया. उन्होंने बताया कि श्रावण माह के आठवें सोमवार पर छह लाख नौ हज़ार श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-पाठ की. इस बार सावन माह की शुरुआत 4 जुलाई से हुई थी. 56 दिनों में अब तक 1 करोड़ 56 लाख 90 हजार आठ सौ 98 भक्तों ने काशी पुराधिपति के चौखट पर हाजरी लगाई. बाबा के भक्तों का स्वागत रेड कार्पेट बिछाकर किया गया.


काशी पुराधिपति के भक्तों का फूलों की बारिश से स्वागत


फूलों की बारिश होने से श्रद्धालु काफी प्रसन्न दिखे. इस साल ज्यादा मास होने के कारण सावन दो महीने का था. सावन के पहले सोमवार 10 जुलाई को 5 लाख 15 हजार श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. दूसरे सोमवार 17 जुलाई को  6 लाख 9 हजार भक्तों ने हाजिरी लगाई. तीसरे सोमवार 24 जुलाई को 5 लाख 87 हजार भक्त पहुंचे. चौथे सोमवार 31 जुलाई को 5 लाख 73 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन किया. पांचवें सोमवार 7 अगस्त को 6 लाख 57 हजार भक्त बाबा के दरबार में आए. छठे सोमवार 14 अगस्त को 7 लाख 5 हजार, सातवें सोमवार 21 अगस्त को 5 लाख 95 हजार और आठवें सोमवार 28 अगस्त को 6 लाख 9 हजार काशी पुराधिपति के चौखट पर शीश नवाए. 


UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर सपा नेता की हिदायत, बीजेपी का भी किया जिक्र