UP News: वाराणसी (Varanasi) नगर निगम में अधिकारी और पार्षदों के बीच तनातनी का माहौल है. इसका कारण नगर निगम का परिसीमन बताया जा रहा है.  नगर निकाय चुनाव (Local Body Elections) में लगभग दो महीने का समय रह गया है लेकिन वाराणसी नगर निगम में असमंजस की स्थिति है. पार्षदों को इस बात की चिंता है कि नए परिसीमन के बाद वे आखिर किस क्षेत्र को अपना मानकर चुनाव प्रचार करेंगे.


वाराणसी में परिसीमन के बाद बनाए गए 100 वार्ड


वाराणसी नगर निगम का परिसीमन कर दिया गया है और इसके साथ ही यहां वार्ड की संख्या बढ़ गई है. बता दें कि पिछले नगर निकाय चुनाव में वाराणसी में 90 वार्ड थे लेकिन इस बार शहरी क्षेत्र के 75 वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र के 25 वार्डों को जोड़कर कुल 100 वार्ड बनाए गए हैं. नगर निकाय का चुनाव नजदीक है. ऐसे में पार्षद कैसे चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर असमंजस की स्थिति है. नए परिसीमन के बाद पार्षदों को जानकारी का भी अभाव है. इससे पार्षद परेशान हैं. 


Basti News: बस्ती में फांसी पर लटकते मिले दारोगा की पत्नी और बेटे के शव, अब हो रही मामले की जांच


विकास की दृष्टि से अहम, लेकिन चुनाव में बनेंगे चुनौती


 विकास की दृष्टि से नए वार्डों को अहम माना जा रहा है, लेकिन इस बदलाव के मूल प्रारूप से पार्षद अभी तक दूर हैं. बताया जा रहा है कि सरकारी विभाग की ओऱ से उन्हें पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है और न ही स्थानीय स्तर पर कोई प्रयास हो रहे हैं. नए परिसीमन से जहां विकास की संभावनाएं खुलेंगी वहीं चुनाव की दृष्टि से आने वाले समय में पार्षदों के लिए यह चुनौती बन सकती है.  


UP Politics: अखिलेश यादव के सीएम वाले ऑफर पर भड़के ओम प्रकाश राजभर, कहा- वो क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे