Varanasi News: वाराणसी नगर निगम की तरफ से शहर को स्मार्ट बनने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई है. नगर निगम की तरफ से लाखों घरों पर अब स्पेशल QR कोड लगाए जाएंगे जिसकी मदद से लोगों को टैक्स भुगतान करने में मदद मिल सकेगा, वह घर बैठे ही टैक्स जमा कर सकेंगे. इसके अलावा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की भी मॉनिटरिंग इस QR कोड के माध्यम से की जा सकेगी. महापौर अशोक तिवारी की तरफ से इस क्यूआर कोड को लॉन्च भी कर दिया गया है. एक्सिस बैंक के सहयोग से वाराणसी के मकानों पर यह QR कोड निशुल्क लगाए जाएंगे.


वाराणसी नगर निगम की तरफ से स्मार्ट सिटी बनाने की तरफ एक खास पहल की शुरुआत की गई है. वाराणसी के घरों के बाहर अब एक QR कोड लगाया जाएगा. इस QR कोड के माध्यम से लोग अपने मोबाइल से स्कैन करते हुए घर बैठे ही मकान का टैक्स, पानी का टैक्स जमा कर सकेंगे. इसके अलावा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की निगरानी एवं कर्मचारियों के दैनिक उपस्थिति की भी मॉनिटरिंग की जा सकेगी. एक्सिस बैंक द्वारा नगर निगम की तरफ से सभी 2 लाख 22 हजार भावनाओं में निशुल्क QR कोड लगाया जाएगा. सबसे पहले यह व्यवस्था भेलूपुर जोन से शुरू की जाएगी.


लोगों को टैक्स जमा करने में होगी सुविधा
महापौर अशोक तिवारी का कहना है कि इस QR कोड के माध्यम से लोग घर बैठे ही स्कैन करके मकान टैक्स पानी का टैक्स जमा कर सकेंगे. इसके अलावा नियमित तौर पर कूड़ा कलेक्शन व साफ सफाई के संबंध में भी मॉनिटरिंग की जा सकेगी. एक स्मार्ट काशी की तरफ एक पहल है जो लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी. बीते वर्षों से काशी में अनेक ऐसे बदलाव हुए हैं जिससे आम जनजीवन की दैनिक दिनचर्या में बदलाव देखा गया है और उसी कड़ी में यह निर्णय भी लोगों के लिए काफी सहायक होगा.


ये भी पढ़ें: UP Crime News: गोरखपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर मे लगी गोली