वाराणसी, नितीश कुमार पाण्डेय। कोरोना वायरस का डर इन दिनों सबके दिल में है। दिल्ली और हरियाणा में महामारी घोषित होने के बाद अब वाराणसी नगर निगम ने कोरोना से निपटने के लिए कमर कस ली है। वाराणसी की नगर निगम टीम ने गंदगी वाले इलाकों में घूम-घूमकर दवा का छिड़काव किया। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई अभियान चलाया और कीटनाशक दवा का छिड़काव किया।


नगर निगम की टीम ने किया छिड़काव
कोरोना वायरस को लेकर यूपी सरकार भी संवेदनशील है। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में बैठक भी की और आवश्यक निर्देश दिए। वाराणसी की नगर निगम टीम ने 90 वार्डों को टारगेट किया है जहां छिड़काव किया गया। वाराणसी नगर निगम के प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामशकल यादव की मानें तो सड़क किनारे दवा का छिड़काव कर लोगों से साफ-सफाई रखने की अपील भी की जा रही है। इसके साथ ही लोग जरूरत पर मास्क का प्रयोग करें इसके लिए भी जागरूक किया जा रहा है।



स्वच्छता है मंत्र
वाराणसी में एयरपोर्ट के अलावा दीनदयाल अस्पताल और बीएचयू में आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं दीनदयाल अस्पताल के सीएमएस डॉ वी शुक्ल की मानें तो हर आम आदमी को मास्क की जरूरत नहीं है, यदि किसी को खांसी सर्दी या जुकाम है तो साधारण मास्क का प्रयोग करें और यदि संदेहास्पद मरीज के सम्पर्क में जाते हैं तो N95 मास्क का प्रयोग करें।