Varanasi News: वाराणसी में लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानीय पार्षद आज सुबह वाराणसी नगर निगम कार्यालय पर पहुंचे जिसमें सपा क्षेत्रीय दल के साथ भारतीय जनता पार्टी के भी पार्षद शामिल रहे . जहां उन्होंने अपने क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों को लेकर नाराजगी जताई और सीधे-सीधे विभाग पर सहयोग न मिलने का आरोप लगाया. इस दौरान पार्षदों ने जोरदार हंगामा किया. वाराणसी के नगर आयुक्त से बातचीत के दौरान तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. पार्षदों ने कहा कि सचिव द्वारा जनता से जुड़े स्थानीय मुद्दों में लापरवाही की गई है. इसे स्वीकार नहीं जाएगा.
वाराणसी दुर्गाकुंड के भाजपा पार्षद अक्षयवर सिंह ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि हम जनता के जन प्रतिनिधि है, इसके नाते हमारा दायित्व है कि हम उन्हें अच्छी सड़क पानी और मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए तत्पर रहे . वाराणसी के मेयर द्वारा इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है लेकिन वर्तमान अधिकारियों द्वारा मनमाना रवैया अपनाते हुए उन्हें क्रियान्वित नहीं किया जा रहा है. आने वाले समय में बारिश भी शुरू होने वाली है जिसकी वजह से जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा भाजपा सहित सभी पार्षदों ने नगर आयुक्त पर अपमानित करने का भी आरोप लगाया.
'इनकी मनसा काशी को बदनाम करने की'
वाराणसी के आदि विश्वेश्वर वार्ड के भाजपा पार्षद इंद्रेश सिंह ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि हम अपने क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों को लेकर सुबह अपने निर्धारित समय से नगर आयुक्त से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन नगर आयुक्त डेढ़ घंटे से अधिक विलंब से पहुंचे. इसके अलावा सीवर बिजली सड़क पानी जैसे बुनियादी मुद्दों पर समाधान के बजाय यह पुनः 21 दिन बाद प्रक्रिया शुरू करने की बात कर रहे हैं. आने वाले समय में अनेकों समस्याएं और बढ़ेंगी. इससे साफ जाहिर होता है कि इनकी मनसा काशी को बदनाम करने की है.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, उत्तराखंड के लिए की ये अपील