वाराणसी में अब नगर-निगम का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर, एक ही ऐप से जमा होंगे 29 शुल्क
UP News: वाराणसी में स्मार्ट काशी ऐप लॉन्च हुआ, जो 29 तरह के लाइसेंस शुल्क के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा देता है. यह ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
Varanasi News: आज के दौर में वाराणसी विकास के नए आयाम को प्राप्त करने के साथ-साथ अब नागरिकों के दैनिक कार्य से जुड़ी बेहतर व्यवस्थाओं के लिए भी पहचाना जाता है. जनपद के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में स्मार्ट काशी ऐप की लॉन्चिंग हो चुकी है, जिसकी मदद से अलग-अलग 29 प्रकार के लाइसेंस शुल्क जमा करने के लिए नागरिकों को नगर निगम कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा. बल्कि ऑनलाइन ही जमा करने की सुविधा होगी. इस ऐप को प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के माध्यम से लोगों को काफी मदद मिलेगी.
वाराणसी नगर निगम की तरफ से स्मार्ट काशी ऐप की लॉन्चिंग हो चुकी है. इसकी मदद से 29 प्रकार के लाइसेंस शुल्क ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे, जिसमें अस्पताल क्लिनिक डेंटल क्लिनिक नर्सिंग होम लॉज होटल नाव धर्मशाला और अन्य कई प्रकार के लाइसेंस शुल्क शामिल है . अब लाइसेंस शुल्क जमा करने के लिए लोगों को नगर निगम कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा. वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में नगर निगम से जुड़े विभागीय अधिकारियों द्वारा इसकी जानकारी दी गई.
काशी को स्मार्ट व्यवस्थाओं की जरूरत
पर्यटन शिक्षा चिकित्सा रोजगार व्यवसाय और धार्मिक क्षेत्र का केंद्र होने की वजह से काशी में रोजाना लाखों लोगों का आवागमन होता है. निश्चित ही इस शहर में बेहतर व्यवस्थाओं की भी प्राथमिकता रहती है. ऐसे में न सिर्फ शहर में रहने वाले लोगों को बल्कि दूर दराज से आने वाले पर्यटकों के लिए भी अब विभाग की तरफ से स्मार्ट व्यवस्थाओं की जरूरत है. बीते वर्षों में काशी में पर्यटन विभाग स्मार्ट सिटी जिला प्रशासन और नगर निगम की तरफ से अनेक ऐसी व्यवस्थाएं शुरू की गई है जिससे लोगों को अपने दैनिक कामकाज में सुविधाएं प्राप्त हुई है.
ये भी पढ़ें: यूपी में अब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी! 2 दिन बाद नोएडा, गाजियाबाद समेत 40 जिलों में बारिश का अलर्ट