Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ट्रेन में सीट शेयरिंग को लेकर हुए विवाद में चार आरोपियों ने एक 23 साल के लड़के तौहीद की धारदार हथियार से हत्या कर दी. तौहीद को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. इस हमले में उसके दो भाईओं को भी गंभीर चोटें आईं हैं. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 


खबर के मुताबिक तौहीद अमेठी का रहने वाला था और अंबाला में मजदूरी करता था, गुरुवार को वो अंबाला से अपने घर लौट रहा था, उसने लखनऊ से बेगमपुरा एक्सप्रेस ली थी. चारों आरोपी भी अंबाला में ही मजदूरी का काम करते थे और सुल्तानपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की सीट शेयरिंग को लेकर तौहीद से बहस हो गई, जिसके बाद विवाद इतनी बढ़ गया कि चारों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की और धारदार हथियार से हमला बोल दिया. 


हमले में घायल तौहीद ने अपने भाईयों को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी जो साथियों के साथ निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंच गए. इसके बाद आरोपियों ने तौहीद के दो भाईयों पर भी हमला किया, जिसमें 20 साल का तालिब और 34 साल का तौसीफ भी घायल हो गया है. तालिब को गंभीर चोटें आईँ हैं उसे लखनऊ रेफर किया गया है. 


चारों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों पवन कुमार, सुजीत कुमार, दीपक और मिथुन को गिरफ़्तार किया है, ये चारों भी अंबाला में मजदूरी करते हैं. मृतक तौहीद के भाई ने बताया कि हम जब निहालगढ़ पहुंचे तो मैंने देखा कि मेरे भाई के पीठ में चाकू से दो बार वार किया गया था, इससे पहले कि मैं कुछ करता आरोपियों ने पीछे से मुझपर भी रॉड से हमला किया और मारपीट करते हुए ट्रेन से उतरकर भाग गए. 


घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पहुंची, जिसके बाद तौहीद और उसके दोनों भाई तालिब और तौहीद को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां तौहीद ने दम तोड़ दिया. जीआरपी पुलिस ने सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर चारों आरोपियों को घेरकर गिरफ़्तार कर लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.