Ram Mandir News: मुस्लिम छात्र ने चारकोल से बनाई प्रभु राम, लक्ष्मण और माता जानकी की पेंटिंग, बताया उद्देश्य
UP News: बनारस में नौंंवी क्लास के मुस्लिम छात्र ने कैनवास पर हुनर दिखाया है. 48 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रिजवान खान ने एक साथ प्रभु राम, लक्ष्मण और माता जानकी की पेंटिंग तैयार की है.
UP News: बनारस में राम मंदिर के उद्घाटन का जबरदस्त उत्साह है. 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हलचल तेज है. राम भक्तों को आराध्य के दर्शन का शिद्दत से इंतजार है. सनातन संस्कृति को माननेवाले प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को पर्व के रूप में मनाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, मुस्लिम समाज भी एकता और सद्भावना का संदेश देने में जुटा है. काशी की मुस्लिम महिलाएं 22 जनवरी को सद्भावना दिवस के साथ दीपोत्सव मनाने की तैयारी की. दूसरी तरफ नौवीं क्लास में पढ़नेवाले मुस्लिम छात्र ने आकर्षक पेंटिंग बनाई है. रिजवान खान ने चारकोल से भगवान राम, लक्ष्मण और माता जानकी की आकर्षक पेंटिंग तैयार की है.
मुस्लिम छात्र ने कैनवास पर दिखाया हुनर
48 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रिजवान खान ने कैनवास पर एक साथ प्रभु राम, लक्ष्मण और माता जानकी की पेंटिंग तैयार की है. मुस्लिम छात्र की गहरी रुचि पेंटिंग में है. उन्होंने बताया कि पूरे देश में भगवान राम की चर्चा हो रही है. इसलिए पेंटिंग के जरिए सर्व धर्म सम भाव का संदेश देने की कोशिश की है. छात्र का कहना है कि लोगों में मजहब को लेकर किसी भी प्रकार का कोई मनमुटाव और तनाव नहीं होना चाहिए. धर्म हर शख्स का निजी विषय है. एक दूसरे के धर्म का सम्मान होना चाहिए.
चारकोल से बनाई भगवान राम की पेंटिंग
भगवान राम की पेंटिंग तैयार करने का मकसद है धर्म के बीच खाई मिटे. मुझे गर्व है कि मैं एक हिंदुस्तानी हूं. रिजवान बताते हैं कि पेंटिंग तैयार करने में दो दिन का समय लग गया. उन्होंने कहा कि प्रिया राय का मार्गदर्शन मिला. प्रिया राय ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है. पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है. रिजवान ने भी विशेष अवसर के लिए कड़ी मेहनत से प्रभु राम, माता जानकी और लक्ष्मण की आकर्षक पेंटिंग तैयार की है. उन्होंने रिजवान के उज्जवल भविष्य की कामना की.