वाराणसी: अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर भूमिपूजन का कार्यक्रम होना है. उससे पहले पूरे देश में इसको लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है, तो वहीं धर्म से ऊपर उठकर काशी में मुस्लिम महिलाएं आज राम गीत गा रही हैं. राम का भजन कर रही हैं और राम मंदिर बनने पर राम मंदिर की बधाइयां गा रही हैं.


गौरतलब है कि काशी हमेशा से ही सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करने वाला शहर माना जाता है, लिहाजा मुस्लिम बहनें राम मंदिर भूमिपूजन से पहले राम गीत गाकर समाज में संदेश देने का काम कर रही हैं और संप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रही हैं.


इस दौरान वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं की ओर से भगवान राम का एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें ये दर्शाया गया है कि भगवान राम पूरे कायनात के मालिक हैं. महिलाओं की ओर से आज राम गीत गाए गए और बधाइयां बजाकर भव्य और दिव्य राम मंदिर बनने की इच्छा जताई गई.


भूमिपूजन की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. आपको बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अयोध्या जाएंगे और भव्य राम मंदिर के भूमिपूजन में शामिल होंगे और शिलान्यास करेंगे. भूमिपूजन में आमंत्रित किये गए अतिथियों में से कई लोग आज ही अयोध्या पहुंच जाएंगे, जिनमें मोहन भागवत और रामदेव जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.


ये भी पढ़ें

भूमिपूजन: आडवाणी-जोशी को ना बुलाए जाने की खबर पर बोलीं साध्वी ऋतंभरा- बिना बुनियाद के शिखर चमका नहीं करते 

सुशांत केस: CBI जांच की सिफारिश पर बोले संजय राउत, ‘नीतीश संवेदनहीन हो गए, समझदारी से काम लें’