UP News: वाराणसी नगर निगम का फेसबुक एकाउंट हैक, अपलोड हुए अश्लील वीडियो
Varanasi Nagar Nigam News: वाराणसी नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने सिगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आईटी सेल को फेसबुक पेज से अश्लील वीडियो हटाने के लिए कहा है.
Varanasi News: उत्तर प्रदेश (UP) में वाराणसी नगर निगम के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर अश्लील वीडियो अपलोड होने से हड़कंप मचा गया. इसको लेकर नगर निगम के पीआरओ का कहना है कि पुलिस में कंप्लेंट करके साइबर सेल को सूचना दी जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. दरअसल वाराणसी नगर निगम (Varanasi Nagar Nigam) के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर किसी शरारती तत्व ने हैक करके अश्लील वीडियो अपलोड कर दिया था.
इस पर नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने सिगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आईटी सेल के माध्यम से फेसबुक पेज से अश्लील वीडियो हटाने के लिए कहा. सभी उच्चाधिकारियों और नगर निगम मेयर के संज्ञान में पूरा मामला है. पीआरओ ने कहा कि अभी पहले वीडियो हटाने की कार्रवाई करवाएंगे. उसके बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को कंप्लेंट मिलने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
इस नाम से पोस्ट किए गए वीडियो
बता दें कि वाराणसी नगर निगम के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर सभी वीडियो नेटफ्लिक्स 2023 पर नई श्रृंखला के नाम से पोस्ट किए गए हैं. इसके फॉलोवर भड़क गए और कमेंट करने लगे. नगर आयुक्त ने कहा कि जल्द ही सभी पोस्ट डिलीट हो जाएंगे. वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव की ओर से पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और सिगरा थानाध्यक्ष को पत्र दिया गया है.
सपा की आई प्रतिक्रिया
शिकायत में कहा गया है कि नगर निगम का फेसबुक पेज हैक होने से छवि धूमिल हो रही है. नगर निगम की फेसबुक आईडी बंद करके कार्रवाई करें. वहीं नगर निगम फेसबुक हैक होने पर सपा की प्रतिक्रिया आ गई है. सपा ने चिंता जताते हुए कहा है कि इस घटना से नगर निगम को सबक लेना चाहिए. गृहकर और अन्य डेटा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैं. ऐसे में किसी के गृहकर और अन्य डेटा खतरा बना हुए हैं. इसके लिए बेहतर उपाय करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें- UP News: बाबा के भक्तों पर महंगाई की मार, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-आरती करना हुआ महंगा, रेट लिस्ट जारी