UP News: वाराणसी नगर निगम द्वारा जनपद में चलाए जा रहे मीट-मांस की दुकानों पर नियम विरुद्ध चलाने पर नोटिस जारी की जा रही है और इसमें सबसे पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के 2 किलोमीटर परिधि में आने वाले मीट मांस की दुकान शामिल हैं. 


वाराणसी नगर निगम का कहना है कि यह सदन का भी निर्णय रहा की सबसे पहले काशी के प्रमुख धार्मिक स्थल काशी विश्वनाथ मंदिर के 2 किलोमीटर परिधि में आने वाले ऐसी दुकानों पर कार्रवाई हो. नगर में जो भी ऐसी दुकान नियम विरुद्ध चलाई जा रहे हैं उन पर वैधानिक कार्रवाई होगी.


वाराणसी के नगर निगम जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि वाराणसी नगर निगम की तरफ से सबसे पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के ही परिधि में आने वाले उन मीट-मांस की दुकानों पर कार्रवाई की गई है जो नियम अनुसार नहीं चल रहे हैं. प्रथम चरण में करीब 55 दुकानों को नोटिस दिया जा चुका है. 


2 प्रमुख आधार पर होती है मीट-मांस की दुकानों पर कार्रवाई 


संदीप श्रीवास्तव ने नोटिस जारी करने का आधार बताते हुए कहा कि ऐसे मामलों में 2 प्रमुख आधार पर कार्रवाई की जाती है, प्रथम मीट-मांस की दुकान के लिए खाद्य विभाग से दुकानदार कों लाइसेंस प्राप्त होना आवश्यक है, दूसरा पशु के काटने के लिए एक अलग स्थान होना चाहिए. इन दो नियमों का पालन न करने पर दुकानों को नोटिस दी जा रही है. 


नई सड़क क्षेत्र में 55 दुकानदारों को नोटिस


प्रथम चरण में बेनियाबाग, नई सड़क क्षेत्र में 55 दुकानदारों को नोटिस जारी कर दी गई है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वाराणसी नगर निगम सदन का भी यह निर्णय था कि सबसे पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के 2 किलोमीटर परिधि में आने वाले उन मीट-मांस की दुकानों पर कार्रवाई हो जो नियमानुसार नहीं चल रहे हैं. 


अतिक्रमण हटाने के लिए प्रवर्तन दल का किया गठन 


उन्होंने कहा आगे भी पूरे नगर में जिन भी दुकानों द्वारा इन नियमों का उल्लंघन होगा उनको नोटिस जारी की जाएगी और वैधानिक कार्रवाई होगी. वहीं वाराणसी में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे हैं अभियान को लेकर वाराणसी नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रवर्तन दल का गठन किया गया है. यह प्रवर्तन दल जोन अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर जहां से अतिक्रमण की जानकारी प्राप्त होती है वहां पर इनके द्वारा कार्रवाई की जाती है.


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया 'जिन्ना', कहा- 'खुद को बाबर-औरंगजेब से जोड़ते हैं'