Varanasi: हाथों में 'मैं हूं मोदी का परिवार' की तख्ती, नमामि गंगे ने स्वच्छता अभियान चलाकर दिया समर्थन
UP News: वाराणसी में अलग-अलग तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन मिल रहा है. नमामि गंगे के सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर वाराणसी सांसद के प्रति एकजुटता दिखाई.
Varanasi Modi Ka Parivar: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अलग-अलग अंदाज से समर्थन मिल रहा है. केदार घाट पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं ने समर्थन जताया. उन्होंने 'मैं हूं मोदी का परिवार' की तख्ती के साथ एकजुटता दिखाई. नमामि गंगे के सदस्यों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के सांसद भी हैं. लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के परिवार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजनीति में अमर्यादित भाषा को स्वीकार नहीं किया जा सकता.
गंगा स्वच्छता अभियान के दौरान पीएम मोदी का समर्थन
नमामि गंगे के महानगर संयोजक शिवम अग्रहरि की तरफ से घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. नमामि गंगे के सदस्यों ने केदार घाट की साफ सफाई की. उन्होंने हाथों में तख्तियां उठाकर पीएम मोदी को समर्थन दिया. तख्ती पर 'मैं हूं मोदी परिवार' का नारा लिखा हुआ था. स्वच्छता अभियान के दौरान सदस्यों ने लोगों से भी अपील की. उन्होंने कहा कि मै हूं मोदी का परिवार मुहिम से जुड़कर आंदोलन की शक्ल दें. उनका कहना था कि वाराणसी सांसद संपूर्ण देशवासियों को अपना परिवार मानते हैं.
हाथों में 'मैं हूं मोदी का परिवार' की तख्ती के साथ संदेश
ऐसे में उनके लिए गलत शब्दों का प्रयोग करना देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. चाहे कोई भी राजनीतिक मंच या चुनावी सभा हो, भाषा की एक मर्यादा होनी चाहिए. इस प्रकार से किसी को भी निजी टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. अब वाराणसी में गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान के दौरान मै हूं मोदी का परिवार मुहिम की रूप रेखा बदली-बदली नजर आई. राजनीतिक बयानबाजी को आगामी लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. कि कहीं ना कहीं ऐसे बयानों का असर चुनाव परिणाम पर भी देखने को मिलेगा. 2019 में देखा गया था कि कांग्रेस ने 'चौकीदार चोर है' का नारा लगाया था. कांग्रेस का नारा सामने आने के बाद पीएम मोदी को जबरदस्त समर्थन मिला. बीजेपी नेताओं के साथ-साथ 'मैं हूं चौकीदार' मुहिम की शुरुआत कर दी गई.