Varanasi News: काशी के मुख्य परिधान बनारसी साड़ियां, यहां के बुनकरों द्वारा तैयार किए गए अन्य वस्त्रों का देश और दुनिया में बंपर मांग देखी जाती है. इसी क्रम में बनारसी पहनावे को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से 13-14 अप्रैल को दो दिवसीय धरोहर काशी की नाम से एक बड़े स्तर पर फैशन शो का आयोजन होगा. इसमें देश के नामचीन हस्तियों के वाराणसी पहुंचने की बात कही जा रही है. इसके अलावा 20 देश के राजदूत भी काशी पहुंचेंगे. इससे पहले वाराणसी पहुंचे सभी मेहमानों द्वारा माँ गंगा की आरती और भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया जाएगा.
13 अप्रैल को वाराणसी पहुंच रहे फैशन जगत के नामचीन हस्तियों द्वारा वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन किया जाएगा. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के साथ-साथ यह लोग विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भी पहुंचेंगे. इसके बाद अगले दिन 14 अप्रैल को वाराणसी के नमो घाट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मनीष मल्होत्रा, बॉलीवुड कलाकार और अलग-अलग देशों के राजदूत कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतेजाम कर लिए है. कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने घाटों में सफाई का काम शुरु करवा दिया है.
नमो घाट पर आयोजित होगा फैशन शो
राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि - वाराणसी के पारंपरिक पोशाक देश और दुनिया के प्रमुख आयोजन की शान बढाते रहे हैं और इसको बढ़ावा मिले इसी उद्देश्य के तहत 13 अप्रैल को दुनिया के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, अभिनेता रणवीर सिंह, अभिनेत्री कृति सेनन और गोरखपुर के सांसद रवि किशन सहित 20 देश के राजदूत पहुंच रहे हैं. 14 अप्रैल को वाराणसी के नमो घाट पर काशी के परिधानों को विश्व स्तर पर एक बड़ी पहचान मिले इस उद्देश्य से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे.
ये भी पढ़ें: DDU में टाइम टेबल बदलने से कई छात्रों की छूटी परीक्षा, अब 12 मई को होगी स्पेशल परीक्षा