Varanasi पहुंचे नेपाल के पीएम ने पत्नी के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, सीएम योगी भी साथ रहे मौजूद
Kashi Vishwanath Temple: भारत दौरे के आखिरी दिन नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा वाराणसी पहुंचे. यहां पर उन्होंने अपनी पत्नी के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर समेत कई मंदिरों के दर्शन किये.
Nepal PM In Varanasi: तीन दिवसीय भारत दौरे पर आये नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) आज दौरे के आखिरी दिन वाराणसी (Varanasi) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई मंदिरों में पूजा-अर्चना की. यहां पर काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी आरजू देउबा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर गए और पूजा अर्चना की.
बता दें कि देउबा शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे. जुलाई 2021 में पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी इस तरह की पहली विदेश यात्रा है. आज अपनी आधिकारिक यात्रा के अंतिम दिन वे प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाराणसी आए थे. काशी विश्वनाथ मंदिर में देउबा का तिलक लगाकर स्वागत किया गया.
नेपाल के पीएम का हुआ खास स्वागत
वाराणसी की सड़कें देउबा के पोस्टर और होर्डिंग्स से सजी नजर आईं. बच्चों को दोनों देशों (भारत और नेपाल) के राष्ट्रीय ध्वज के साथ खड़े नजर आए. इससे पहले आज, देउबा ने अपनी पत्नी के साथ जब काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की तब भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार शंख, डमरू और बेल पत्र की माला से उनका स्वागत किया गया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ही वाराणसी में थे. एक दिन पहले, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और देउबा ने नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की और मुलाकात की.
UP MLC Election 2022: प्रतापगढ़ में त्रिकोणीय हुआ विधान परिषद चुनाव, जानें बड़ी बात