वाराणसी से दिल्ली सहित अलग-अलग शहरों के लिए यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने के बाद सफर बेहद आसान हो चुका है. हालांकि इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन का किराया एक सामान्य ट्रेन की तुलना में अधिक है इसलिए यात्रियों द्वारा इस ट्रेन में सफर के दौरान आरामदायक सफर के साथ-साथ बेहतर सुविधाओं को भी प्राथमिकता दिया जाता है. एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी से दिल्ली आने जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बीते 2 महीने में दर्जनों शिकायत मिलने के बाद तकरीबन 2 लाख तक का ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया है.


बीते दो महीने में ठेकेदार पर 2 लाख तक का जुर्माना
IRCTC से ABP live को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी से दिल्ली के लिए आने जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ( 22415/22416 ) में यात्रियों की सुविधाजनक सफर को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में लापरवाही बरतने पर आईआरसीटीसी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल बीते 2 महीने में देश की चर्चित सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में खाने पीने की गुणवत्ता को लेकर यात्रियों द्वारा दर्जनों शिकायत की जा रहीं थी. यात्री सफर के दौरान मिलने वाली सुविधाओं से संतुष्ट नहीं थे.  


Lok Sabha Elections 2024: पूर्वांचल में होगी OBC चेहरों के इन दिग्गज नेताओं की अग्नि परीक्षा! क्या बदल पाएंगे चुनाव का रुख?


खासतौर पर खानपान को लेकर उनका कहना था कि ट्रेन में मिलने वाले नाश्ते का अगर उचित दाम लिया जाता है तो उसके अनुसार उनकी गुणवत्ता क्यों नहीं होती . शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए आईआरसीटीसी ने ठेकेदारों पर 2 लाख तक का जुर्माना तय किया है. यह जुर्माना वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को हुई असुविधा को ध्यान में रखते अलग- अलग कारणों के आधार पर तय किए गए हैं और यह भी सुनिश्चित किया गया है कि आगे भी अगर ऐसी लापरवाही और शिकायत आती है तो सही पाए जाने पर कार्रवाई  की जाएगी.


वाराणसी से दिल्ली के लिए 5 दिन चलती है वंदे भारत ट्रेन
वाराणसी से दिल्ली के लिए दर्जनों ट्रेनों का आवागमन होता है. वही यह बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलती है.  राजधानी दिल्ली से सुबह 6 बजे चलकर यह वाराणसी दोपहर 2:00 बजे पहुंचती है और वाराणसी से दोपहर 3:00 बजे चलने के बाद यह राजधानी दिल्ली 11:00 बजे पहुंचती है.  दिल्ली और वाराणसी के बीच में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के प्रमुख स्टॉपेज कानपुर और इलाहाबाद हैं . बीते दिनों यात्रियों ने इस ट्रेन में सफर के दौरान खानपान की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया था.