UP News: बदलते दौर में लोगों को फिट रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ हेल्थ एक्सपर्ट की तरफ से लगातार सलाह दी जा रही है. इसी कड़ी में वाराणसी के परमानंदपुर की रहने वाली 103 वर्षीय बुजुर्ग महिला कलावती देवी ने अपने फिटनेस से सभी को हैरान कर दिया है और इतना ही नहीं आने वाले समय में बनारस में आयोजित होने वालें काशी सांसद खेल प्रतियोगिता में भी उन्होंने 100 मी दौड़ के लिए खुद रजिस्ट्रेशन कराया है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कलावती देवी ने कहा कि प्रतियोगिता को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं, उनका कहना है कि शुरू से ही उनकी संयमित दिनचर्या और खानपान इतना स्वस्थ रहने की प्रमुख वजह है.
कम उम्र में हो गई थी शादी: कलावती देवी
बनारस के परमानंदपुर की रहने वाली कलावती देवी से एबीपी ने खास बातचीत की और बताया कि बचपन में ही उनकी शादी हो गई थी, जिसके कुछ ही वर्षों बाद उनके पति का निधन हो गया. इसके बाद वह अपने पिताजी के घर रहने लगी, तब से लेकर आज तक सादगी के साथ जीवन जीते हुए संयमित खानपान और प्रतिदिन 5:00 बजे उठकर टहलना उनकी दिनचर्या का अहम हिस्सा रहा है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की आने वाले समय में जनपद में होने वाले दौड़ प्रतियोगिता में भी वह भाग ले रहीं हैं, जिसको लेकर वो काफी उत्साहित है.
बुआ जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा: परिजन
कलावती देवी के भतीजे ए.के.सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बुआ रोजाना सुबह 5 बजे उठ जाती हैं, जिसके बाद दिनचर्या के साथ-साथ तकरीबन 1 घंटे तक खुले मैदान में टहलती हैं. शुरू से ही इनके द्वारा संयमित खाना खाया जाता है और खाने में दूध अनिवार्य रूप से शामिल रहता है. इसके अलावा वाराणसी में होने वाले काशी सांसद खेल प्रतियोगिता के लिए इन्होंने खुद जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. आने वाले दिनों में वाराणसी में होने वाले काशी सांसद खेल प्रतियोगिता में यह प्रतिभाग भी करेंगी. निश्चित ही इनका संयमित दिनचर्या, खानपान और हौसला हम सभी के लिए प्रेरणा है.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: 'अपने वेतन से भुगतान करेंगे सीएम योगी..', JPNIC को हुए नुकसान पर भड़के अखिलेश यादव, कर दी ये मांग