दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी खबर, यूपी में 12 दिसंबर तक इन रूट्स पर बंद रहेगी ट्रेनें, रेलवे ने बताई ये वजह
UP News: वाराणसी से दिल्ली रूट पर चलने वाली तकरीबन दो दर्जन से अधिक ट्रेन 12 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी. झूंसी प्रयागराज रामबाग खंड में दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से ट्रेनें निरस्त की गई.
Varanasi News: वाराणसी से दिल्ली रूट पर चलने वाली तकरीबन दो दर्जन से अधिक ट्रेन 12 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी. रेलवे विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है. दरअसल इसकी प्रमुख वजह झूंसी प्रयागराज रामबाग खंड में दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. इसकी वजह से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को निरस्त किया गया है. इसके अलावा इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
रेलवे विभाग की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी से दिल्ली मुंबई रूट पर चलने वाली 28 ट्रेन को 12 दिसंबर तक निरस्त किया गया है. इसकी प्रमुख वजह झूंसी प्रयागराज रामबाग खंड में दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना बताया जा रहा है.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
निरस्त होने वाली ट्रेन में बनारस से नई दिल्ली 12581 - 12582 , बलिया नई दिल्ली एक्सप्रेस 22581-22582, आनंद विहार टर्मिनल सीतामढ़ी एक्सप्रेस 14005-14006, जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस 12561- 12562, सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनल रक्सौल एक्सप्रेस 15268, उधना बनारस एक्सप्रेस 20961- 20962, गोरखपुर दादर स्पेशल 01028, बलिया दादर स्पेशल 01026, प्रयागराज रामबाग बनारस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 05196, उधना दानापुर एक्सप्रेस 20933 - 20934, सिंगरौली वाराणसी एक्सप्रेस 13345-13346, पुणे बनारस एक्सप्रेस 22131- 22132 ट्रेन निरस्त रहेंगी . इसके अलावा इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के भी मार्ग में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है.
ठंड के दिनों में यात्रियों के सामने दोहरी चुनौती
इस समय ठंड का सीजन चल रहा है. ऐसे में अपने दैनिक कार्य और अनेक वजहों से यात्रियों का रेल यात्रा के माध्यम से आवागमन, किसी चुनौती से कम नहीं रहता. इस दौरान ट्रेन के टाइमिंग को लेकर भी यात्रियों के मन में असमंजस की स्थिति रहती है. अब 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक निरस्त रहने वाली इन दर्जनों ट्रेन की वजह से, निश्चित ही यात्रियों को दूसरे विकल्प पर निर्भर रहना होगा.
ये भी पढे़ं: यूपी में AC बसों को बड़ी राहत देने की तैयारी, मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट, जल्द होगा ऐलान