वाराणसी: अस्सी घाट के 13 स्ट्रीट फूड दुकानों का आवंटन निरस्त, नगर आयुक्त ने की कार्रवाई
Varanasi Assi Ghat News: वाराणसी के अस्सी घाट पर स्थित आवंटित फूड स्ट्रीट की सभी दुकानों के आवंटन पर नगर आयुक्त की तरफ से एक्शन लिया गया है. दुकानों का निरीक्षण करने के बाद एक्शन लिया गया है.
Assi Ghat Street Food Shops Allotment Cancelled: वाराणसी के अस्सी घाट पर शहर के साथ-साथ देश दुनिया के भी पर्यटक भारी संख्या में पहुंचते हैं. यहां की गंगा आरती और चकाचौंध लोगों को खास प्रभावित करती है. इसी बीच वाराणसी के नगर आयुक्त की तरफ से शहर के अस्सी घाट पर आवंटित फूड स्ट्रीट की सभी दुकानों के आवंटन को निरस्त कर दिया गया है. इसकी प्रमुख वजह बताई जा रही है कि मानक के अनुरूप सभी दुकानों का संचालन नहीं हो रहा था. इसके अलावा गुणवत्ता ठीक न करने की शिकायतें भी प्राप्त हो रही थी.
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर आवंटित फूड स्ट्रीट की सभी 13 दुकानों का आवंटन निरस्त कर दिया गया है . बीते दिनों हाइजीनिक फुट स्ट्रीट की दुकानों का नगर आयुक्त की तरफ से निरीक्षण किया गया, जिसके बाद यह पाया गया कि आवंटित दुकानों की तरफ से निर्धारित मानक के अनुरूप दुकानों का संचालन सही रूप से नहीं किया जा रहा था.
13 दुकानों का आवंटन निरस्त
इसके बाद दुकानदारों के साथ एक बैठक भी बुलाई गई थी, जिसमें उनको अपना पक्ष रखने के लिए अवसर प्रदान किया गया था लेकिन इस बैठक में दुकानदार शामिल नहीं हुए. इसके बाद मानक के अनुरूप दुकानों का संचालन न करने और गुणवत्ता ठीक न करने की शिकायतों के आधार पर सभी 13 दुकानों के आवंटन को निरस्त करने का निर्देश दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी नगर निगम के अंतर्गत सन 2018 में काशी के अस्सी घाट पर हाइजीनिक फूड स्ट्रीट के नाम से 13 दुकानों का आवंटन किया गया था. दुकानों पर बड़ी संख्या में न केवल शहर के लोग बल्कि दूर दराज से आने वाले पर्यटक भी जलपान के लिए पहुंचते थे. अब नगर आयुक्त के दिशा निर्देश पर मानक के अनुरूप दुकानों का संचालन न होने के आधार पर इनका आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'विकास के आगे जातिवाद ने हमें हराया', अयोध्या की हार पर बोले मंत्री सुरेश खन्ना