(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WATCH: BHU के पूर्व प्रोफेसर की गोबर वाली होली, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
UP News: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर होली के दौरान गोबर पर लेटकर उसके फायदे गिनाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Varanasi News: रंगोत्सव होली त्यौहार पर लोग अबीर गुलाल रंग को लगाकर इस त्यौहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. हालांकि इस दौरान लोग उत्साह में रंग के अलावा एक दूसरे पर अलग-अलग वस्तुओं का भी प्रयोग करते देखे जाते हैं और उसको अपनी परंपरा से जोड़ते हैं. वैसे इस होली पर वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर अपनी कुछ ऐसी ही बातों को लेकर सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह होली के दौरान गोबर पर लेटकर उसके फायदे गिनाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहें हैं.
सोशल मीडिया पर होली के दौरान बनारस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें BHU के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. कौशल किशोर मिश्रा वाराणसी स्थित अपने आवास स्थित गौशाला में रखे गोबर के ढेर पर लेटकर गोबर की विशेषता बताते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वह गाय के शुद्ध गोबर को शरीर में लगाने कों फायदेमंद बता रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि - होली त्यौहार पर भारत के गांव में पहले गोबर की होली खेली जाती थी. क्योंकि गोबर में कोई मिलावट नहीं होता, यह पूरी तरीके से शुद्ध होता है.
सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया
होली के दौरान गोबर के फायदे बताने वाले BHU के पूर्व प्रोफेसर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. डॉ कौशल किशोर मिश्रा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और सामाजिक विज्ञान के डीन रह चुके हैं. इस वायरल वीडियो को लेकर कई लोग जहां उनके विचारों पर हैरान है तो वहीं कुछ लोगों ने इस पर कमेंट करके उनके मजे भी लिए हैं. इससे पहले भी डॉ कौशल किशोर मिश्रा ने देश के राजनीतिक व सामाजिक विषयों से जुड़े मुद्दों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रखा है जो काफी सुर्खियों में रहा है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: होली पर सीएम योगी से मिले 'नाराज' मंत्री संजय निषाद ये सांसद और विधायक भी रहे मौजूद