Varanasi News: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ के बुल्डोजर एक्शन की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज लोग हमारे योगी जी को बुलडोजर बाबा कहने लगे हैं, बाबा गरीब के घर में बुलडोजर नहीं चलाते हैं. गरीबों की संपत्ति हथिया कर अतीक अहमद या मुख्तार अंसारी घर बनाएंगे तो बाबा का बुलडोजर चलेगा ही चलेगा.
उन्होंने कहा कि माफ़ियाओं पर बुलडोज़र चला कर, अराजकता ख़त्म कर के, जनकल्याण को ध्येय बनाकर सेवा कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की छवि को बदलने का काम किया है. ज्ञान आधारित अर्थनीति में यूपी और भारत का नेतृत्व निर्धारित करने के लिए चिकित्सक वर्ग पुनः मोदी जी-योगी जी को आशीर्वाद देंगे.
सबकी चिंता करने वाली मज़बूत सरकार चाहिए- धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के उपरान्त एक नयी विश्व व्यवस्था उभर रही है. ऐसे समय में हमारे स्वास्थ्यकर्मियों ने भौतिकता से ऊपर उठ कर एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है. नयी उभरती विश्व व्यवस्था में भारत की अग्रणी भूमिका के लिए देश में ज़िम्मेदारी लेने वाली, सबकी चिंता करने वाली मज़बूत सरकार चाहिए.
यूक्रेन-रूस युद्ध का जिक्र करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अभी यूक्रेन में नाटो और अमेरिका वहां के नागरिकों के लिए अस्त्र भेज रहे हैं, रूस मिसाइल दाग रहा है। तरह-तरह के बम धमाके की ख़बरें आ रही हैं, उस समय में भारत को रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति फोन करते हैं. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भारत यूक्रेन को दवाईयां भेज रहा है, कोई गोला भेज रहा है और हम दवाईयां भेज रहे हैं। ये भारत की नई पहचान है.
यह भी पढ़ें:
Delhi No Vehicle Zone: कनॉट प्लेस में 'नो व्हीकल जोन' बनाने की तैयारी, दो बार किया जा चुका है ट्रायल