रोशनी केस: विनेश फोगाट का योगी सरकार पर हमला, BJP नेता पर लगाए रेप की धमकी का आरोप
UP Politics: कांग्रेस कार्यकर्ता रोशनी जायसवाल मामले में महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा और नवनिर्वाचित विधायक विनेश फोगाट वाराणसी पहुंची. इस दौरान दोनों नेत्रियों ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
Varanasi News Today: वाराणसी में कांग्रेसी कार्यकर्ता रोशनी जायसवाल केस में कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि राजेश सिंह नाम का एक शख्स 4 साल से रोशनी का पीछा कर रहा है और रेप की धमकियां दे रहा हैं.
अलका लांबा ने आरोप लगाया किया रोशनी जायसवाल को रेप की धमकी देने वाला राजेश सिंह आजाद घूम रहा है, इसके उलट रोशनी का परिवार जेल में है. अलका लांबा ने कहा कि रोशनी अपने 9 साल के बच्चे और बूढ़े मां-बाप के साथ न्याय की गुहार लगाते हुए दर-दर भटक रही है.
पीएम के नारे पर उठाए सवाल
अलका लांबा ने इस घटना का जिक्र करते हुए सरकार के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के नारे पर भी सवाल खड़े किए. अलका लांबा ने कहा, "बेटी बचाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की रहने वाली देश की बेटी रोशनी जायसवाल बेटियों के लिए लड़ाई लड़ती रही हैं. उन्होंने रेप की धमकी देने वाले राजेश सिंह को थप्पड़ मारा था."
महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, "रोशनी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने वाराणसी के बीएचयू के रेप के आरोपियों के खिलाफ लगातार आवज उठा रही थी." उन्होंने मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए कहा, "13 सितंबर को रोशनी ने राजेश सिंह के खिलाफ डीएम और कमिश्नर को शिकायत दी थी."
पुलिस लगाए गंभीर आरोप
अलका लांबा के मुताबिक, "रोशनी जायसवाल अपने पति और अन्य कुछ लोगों के साथ राजेश सिंह के घर उसकी सच्चाई बताने गई थीं, लेकिन वहां हाथापाई हो गई और उसने राजेश को थप्पड़ मार दिया." उन्होंने कहा, "पुलिस ने राजेश सिंह को जब थाने बुलाया तब बीजेपी के सारे नेता थाने पहुंच गए, लेकिन उच्च अधिकारियों से निर्देश मिलते ही आरोपी सैफरन राजेश सिंह को छोड़ दिया गया.
विनेश फोगाट ने की ये मांग
इस मौके पर हरियाणा से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट ने गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सैफरन राजेश नाम का यूजर रोशनी जायसवाल को लगातार रेप की धमकी दे रहा था, क्या सरकार इस पर कोई कार्रवाई करेगी?
विनेश फोगाट ने बृजभूषण के खिलाफ लगाए गए आरोपों का जिक्र करते हुए कहा, "हमने भी भारतीय जनता पार्टी के नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई ना ही कोई बुलडोजर चला." विनेश ने आगे कहा, "हमारी लड़ाई महिला सम्मान और उनके अधिकारों को लेकर थी और वह आगे भी जारी रहेगी."
ये भी पढ़ें: UP Politics: भगवान कृष्ण का जिक्र कर सीएम योगी बोले- 'धर्म का मतलब पलायन नहीं होता'