महाकुंभ के दौरान काशी विश्वनाथ धाम में आस्था का सैलाब, अब तक करोड़ों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
Varanasi News: महाकुंभ का असर वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में दिखाई पड़ रहा है. माघी पूर्णिमा की तिथि पर बड़ी तादाद श्रद्धालुओं की भीड़ काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे.

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के बाद वाराणसी का काशी विश्वनाथ धाम आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है. बीते प्रमुख तिथियों के बाद आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इसी बीच मंदिर प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ के दौरान माघ पूर्णिमा के पहले ही काशी विश्वनाथ मंदिर में 1.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच चुके हैं. इसके अलावा रिकॉर्ड चढ़ावा भी बाबा को अर्पित किया गया है. काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के बाद एक महीने में आने वाले श्रद्धालुओं की यह सर्वाधिक संख्या है.
प्रयागराज के बाद महाकुंभ की अवधि के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे, जिसमें अधिकांश लोगों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से एसडीएम शंभू शरण ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि - महाकुंभ के दौरान अब तक ( माघ पूर्णिमा तिथि सुबह तक ) बाबा काशी विश्वनाथ में दर्शन करने के लिए 1.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं, जो एक महीने में सर्वाधिक आंकड़ा है. इसके अलावा बीते सप्ताह से ही किसी भी प्रकार का ऑनलाइन टिकट दर्शन बंद है. उसके बावजूद महाकुम्भ के दौरान ही हुंडी में प्रत्यक्ष तौर पर 7 करोड़ से अधिक चढावा ( सोना चांदी इसमें शामिल नहीं ) बाबा को अर्पित किया जा चुका है, जो रिकॉर्ड है.
वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह
महाकुंभ के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए तकरीबन 3 किलोमीटर की लंबी लाइन अलग-अलग प्रवेश द्वार से लगी हुई देखी जा रही है. वहीं मंदिर परिसर स्थित शंकराचार्य चौक से ही काशी विश्वनाथ मंदिर का विहंगम दृश्य नजर आ रहा है. श्रद्धालुओं ने भी बातचीत के दौरान उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिर प्रशासन की तरफ से बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है और उन्हें महादेव का दर्शन करके आनंद की अनुभूति हुई है. गौरतलब है कि महाकुंभ के शुरुआत के साथ ही काशी विश्वनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान काशी विश्वनाथ के दरबार में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं. रोजाना बड़ी तादाद में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ भगवान के दर्शन के लिए वाराणसी पहुंच रहे है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में UCC के खिलाफ जमीयत उलमा-ए-हिंद का बड़ा फैसला, पहुंचे हाईकोर्ट, सिब्बल करेंगे पैरवी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

