NO Entry in Kashi Viswanath: काशी विश्वनाथ मंदिर में आज श्रद्धालु दर्शन पूजन नहीं कर सकेंगे. दरअसल, मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए आज मंदिर में भक्तों की आने की मनाही रहेगी. मंदिर में चल रहे इसी निर्माण कार्य को देखते हुए आज 1 दिसंबर को काशी विश्वनाथ आम भक्तों के दर्शन-पूजन के लिए बंद रहेगा. वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 13 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे जहां वह काशी विश्वनाथ मंदिर में हो रहे निर्माण कार्य का पूरा होने के बाद लोकार्पण करेंगे.
कल भी सुबह से शाम के तक बंद थे मंदिर के पट
आज के पहले यानि 30 नवंबर को भी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक मंदिर में दर्शन पूजन बंद था. श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कल 2 दिसंबर से मंदिर सभी भक्तों के लिए पहले की तरह सामान्य रूप से खुल जाएंगे.
प्रधानमंत्री का चल रहा है ड्रीम प्रोजेक्ट
काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. यह प्रोजेक्ट 5,27,430 वर्ग फीट क्षेत्रफल में 800 करोड़ रुपये की ज्यादा के लागत से बन रहा है. इस निर्माण कार्य का 90 प्रतिशत से ज्यादा का काम हो गया है. अब बस फिनिशिंग का काम चल रहा है. 7 दिसंबर तक काशी विश्वनाथ अपने मूल स्वरूप में होगा. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बाबा के भक्त मंदिर की भव्यता देख मंत्र मुग्ध हो जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी के काशी आने के बाद 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक काशी में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों की एक लंबी श्रृंखला का आयोजन पूरे महीने के लिए होगा.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: आज से तीन दिवसीय बुंदेलखंड दौरे पर रहेंगे अखिलेश यादव, इन 19 सीटों पर रहेगी नजर