Varanasi News: वाराणसी में 26 फरवरी से 28 फरवरी तक दिव्य कला समागम का आयोजन होगा. यह आयोजन दिव्यांगजनों से जुड़ा हुआ होगा जिसमें उनके द्वारा हस्तनिर्मित उत्कृष्ट उत्पाद व बुक स्टॉल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके अलावा सांस्कृतिक नृत्य कला की प्रस्तुति और त्योहारों में चिन्हित दिव्यांगजन को सहायक उपकरण वितरण भी किया जाना निश्चित किया गया है. जिसे लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है और यह आयोजन वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित स्वतंत्रता भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा.
वाराणसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिमांशु नागपाल की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांगजन सशक्तिकरण के उद्देश्य से वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित स्वतंत्रता भवन ऑडिटोरियम में 26 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक दिव्य कला समागम का आयोजन किया जाएगा. यह तीन दिवसीय होगा. इस आयोजन में प्रमुख तौर पर दिव्यांगजनों द्वारा हस्त निर्मित उत्कृष्ट उत्पाद, बुक स्टॉल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके अलावा सांस्कृतिक नृत्य कला की प्रस्तुति और त्योहारों में चिन्हित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण का वितरण भी किया जाना तय किया गया है.
सकुशल कार्यक्रम संपन्न कराने के निर्देश
इस आयोजन के माध्यम से दिव्यांगजन अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ आकर रजिस्ट्रेशन कराकर अधिक से अधिक रोजगार का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की मदद से दिव्यांगजनों के मनोबल को संबल प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा समाज के मुख्य धारा में भी शामिल होने के लिए उन्हें प्रेरणा मिलेगी.
दरअसल वाराणसी में तीन दिवसीय दिव्य कला समागम का आयोजन हो रहा है. हालांकि इससे पहले दिव्यांगजनों से विशेष तौर पर ऐसे जुड़े आयोजन नहीं हुए थे. इसके आधार पर उन्हें अपने द्वारा बनाए गए उत्पाद और एक रोजगार का भी अवसर प्रदान होगा. मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा जनपद के विभागीय अधिकारियों को इस आयोजन को सकुशल संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा के विधायकों ने जेल प्रशासन पर लगाए 'तानाशाही' के आरोप, कहा- 'इरफान सोलंकी से मिलने से रोका'