Varanasi News: उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने पटना की जेल से भागे बिहार के दो अपराधियों को वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में मार गिराया. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि सोमवार सुबह वाराणसी अपराध शाखा और बड़ागांव थाने की पुलिस ने शातिर बदमाशों की घेराबंदी की. इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की और पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग कर दी जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पटना की जेल से भागे बिहार के दो अपराधियों को वाराणसी के बड़ागांव में मुठभेड़ में मार गिराया है. पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने  बताया कि बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर गोलीबारी की, जिससे अपराध शाखा का आरक्षी शिव बाबू घायल हो गया. उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए और एक फरार हो गया. बदमाशों के पास से एक नौ एमएम की और एक 32 बोर की पिस्तौल बरामद की गई है.पुलिस आयुक्त ने बताया कि घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.


मामले की हो रही जांच
पुलिस आयुक्त ने कहा कि मारे गए बदमाशों की पहचान बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के गोलवा निवासी रजनीश उर्फ बऊवा और मनीष के रूप में हुई है. दोनों सगे भाई थे. गणेश के अनुसार, फरार आरोपी लल्लन भी मृत बदमाशों का भाई है. उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों कुख्यात अपराधी हैं और हाल ही में पटना जेल से भागे थे. गणेश के मुताबिक, पटना पुलिस को तीन बदमाशों की तलाश थी. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


UP By-Election: उपचुनाव में अच्छा नहीं रहा है सपा परिवार का रिकॉर्ड, डिंपल यादव समेत इस दिग्गज को मिल चुकी है हार