Varanasi News: इन दिनों पूरे देश में वाराणसी स्थित ज्ञानवापी का मामला सुर्खियों में है. इसी क्रम में श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास की तरफ से रविवार की शाम ज्ञानवापी दर्शन यात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान ओम नमः शिवाय और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ तकरीबन 90 शिवभक्त इस ज्ञानवापी दर्शन यात्रा में शामिल हुए.
यह यात्रा मैदागिन से शुरू होकर काशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर 4 पर पहुंची. यहां से सभी श्रद्धालुओं का प्रवेश हुआ और इन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ-साथ व्यास तहखाना के भी निर्धारित स्थल पर माथा टेका. मिली जानकारी के अनुसार 31 जनवरी की रात से व्यास तहखाना में दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गई है.
मथुरा व मध्य प्रदेश के वादी अधिवक्ता हुए शामिल
रविवार की शाम श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास की तरफ से ज्ञानवापी दर्शन यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में शिवभक्त शामिल हुए. इस यात्रा में विशेष तौर पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा और मध्य प्रदेश के धार जिले के गौशाला मंदिर मुक्ति आंदोलन से जुड़े मुख्य वादी और सीनियर अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री भी शामिल हुईं.
यह यात्रा वाराणसी के मैदागिन से शुरू हुई जहां शिव भक्त इसमें शामिल होकर ओम नमः शिवाय और हर हर महादेव का रास्ते भर उद्घोष करते रहे. ज्ञानवापी दर्शन यात्रा में शामिल हुए यह शिव भक्त सीधा काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 पर पहुंचे, जहां से उनका प्रवेश मंदिर के लिए हुआ. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद उन्होंने परिसर में ही स्थित व्यास तहखाने में भी निर्धारित स्थल से दर्शन किया.
ज्ञानवापी परिसर मुक्ति के लिए की प्रार्थना
श्रद्धालुओं ने बातचीत में कहा कि आज बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करके मन प्रसन्न हो गया. हमारी यही प्रार्थना है कि देशभर के सनातन संस्कृति को मानने वाले लोगों के साथ न्याय हो. लंबे समय से अलग-अलग प्राचीन धरोहर व धार्मिक स्थल के लिए जो उनका संघर्ष है वह पूर्ण हो. काशी प्राचीन नगरी है और इसकी पहचान बाबा काशी विश्वनाथ से है. इसलिए हमारी भगवान भोलेनाथ से यही प्रार्थना है कि इस परिसर को जल्द से जल्द मुक्त कराने का आशीर्वाद प्रदान करें.
ये भी पढ़ें: UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य की 'नेवला' से सपा नेता ने की तुलना, कहा- 'अपना रंग उजागर कर दिया, उनकी बेटी भी...'