Holi 2024: होली के दिन हुई जमकर शराब की बिक्री, पिछली बार से 75% अधिक रेवेन्यू
UP News: होली त्यौहार के दौरान वाराणसी जनपद में जमकर शराब की बिक्री हुई है. इस दौरान लोगों ने पिछले वर्ष की तुलना में अधिक संख्या में बाजारों से शराब को खरीदा है.
![Holi 2024: होली के दिन हुई जमकर शराब की बिक्री, पिछली बार से 75% अधिक रेवेन्यू Varanasi news heavy liquor sales in Holi 75% more revenue since last time ann Holi 2024: होली के दिन हुई जमकर शराब की बिक्री, पिछली बार से 75% अधिक रेवेन्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/26/5acba307445c4d8802062cda3b5c87231711437206401898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varanasi News: वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ होली का त्यौहार मनाया गया, इस दौरान लोगों ने अपने-अपने तरीके से इस रंगोंत्सव का आनंद उठाया. होली त्यौहार के लिए हफ्ते पहले से ही लोग कपड़े खान पान की खरीदारी शुरू कर देते हैं. इसी क्रम में एक आंकड़ा यह भी सामने आया है जब बनारस वालों ने होली में जश्न के दौरान करोड़ों की शराब भी गटक ली.
आबकारी विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इस बार पिछली बार से 75% अधिक रेवेन्यू प्राप्त हुआ है. हालांकि अक्सर देखने को मिलता है कि होली त्यौहार के दौरान विशेष तौर पर बड़ी संख्या में लोग मदिरा पान शराब का भी सेवन करते हैं और यही वजह है कि इस बार सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए करोड़ों रुपए की शराब की खरीदारी हुई है.
होली त्यौहार में शराब खरीदारी पर 175 करोड़ रिवेन्यू
आबकारी विभाग द्वारा एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार, होली त्यौहार के दौरान वाराणसी जनपद में जमकर शराब की बिक्री हुई है. इस दौरान लोगों ने पिछले वर्ष की तुलना में अधिक संख्या में बाजारों से शराब को खरीदा है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि अभी पूर्ण डाटा नहीं प्राप्त हुआ है लेकिन एक अनुमान के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में वाराणसी जनपद में 75% अधिक शराब की खरीदारी हुई हैं और बंपर रेवेन्यू प्राप्त हुआ है.
आंकड़ों की माने तो आबकारी विभाग को वाराणसी जनपद से होली के दौरान ही तकरीबन 175 करोड़ का मुनाफ़ा शराब बिक्री मामले में होली पर प्राप्त हो चुका है. हालांकि विभाग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि दो दिनों तक दुकान बंद रहने की वजह से अभी पूर्ण आंकड़ा नहीं प्राप्त हो सका है. लेकिन इससे यह तय है कि इस होली के दौरान पिछले बार से कहीं अधिक संख्या में वाराणसी के लोगों ने करोड़ों की शराब गटक ली हैं.
होली से पहले लोगों ने रखा स्टॉक
शासन के आदेश अनुसार होली पर शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहती है. इसको देखते हुए लोगों ने पहले से ही शराब की दुकानों पर पहुंचकर खरीदने पर जोर दिया. होलिका दहन के दिन ही देर शाम होते ही शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही थी. इससे भी अनुमान लगाया जा रहा था कि पिछले वर्षों की तुलना में अधिक संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)