Varanasi News: काशी के रामनगर की रामलीला पूरे विश्व में काफी मशहूर है. आध्यात्म के इस अलौकिक झलक को प्राचीनतम व्यवस्था के अनुसार देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठते हैं. इस रामलीला से राम भक्तों का इतना लगाव होता है कि अपना सारा कामकाज छोड़कर वह महीनो तक रामनगर में आकर रहते हैं और अलग-अलग लीला स्थल पर जाकर हर दिन इस आयोजन को देखते हैं. 


काशी के लोग पूरे साल रामनगर की इस रामलीला का बेसब्री का इंतजार करते हैं. एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार रामलीला के प्रमुख पात्रों के लिए चयन प्रक्रिया जारी है. भगवान राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न और मां जानकी के लिए कई आवेदन आ चुके हैं. बहुत जल्द ही चयनित पात्रों की सूची जारी की जाएगी. इन पात्रों  को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाएगा.


45 दिनों तक पात्रों को दिया जाएगा प्रशिक्षण 
रामनगर की रामलीला आयोजन से जुड़े अरविंद कुमार ने एबीपी लाइव को जानकारी देते हुए बताया कि यह लगभग 250 वर्ष प्राचीन परंपरा है,  जो हर वर्ष आयोजित की जाती है. इसको देखने के लिए केवल जनपद से नहीं बल्कि दूर दराज से रामलीला प्रेमी पहुंचते हैं. भगवान राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न और मां जानकी के पात्रों के लिए आवेदन आ चुके हैं जिनके चयन प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है. चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इन्हें 45 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह काशी नरेश के देखरेख में प्रशिक्षण तारीख और अगले रामलीला मंचन तक रामनगर में ही निवास करेंगे.


काशी जनपद में शुरू होने वाले रामनगर की रामलीला का मंचन अनंत चतुर्दशी से होता है और सबसे पहले यहां की रामलीला की ही शुरुआत होती है. सबसे खास बात की यहां प्राचीनतम व्यवस्था के तहत रामलीला का मंचन होता है जिसमें पुराने लैंप, अलग-अलग लीलाओं के अनुसार चयनित स्थल, पाठ का मंचन लीला प्रेमियों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. रावण जन्म से लेकर प्रभु राम के राज्याभिषेक तक रामनगर के अलग-अलग लीला स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है. ऐसे में इस बार भी रामनगर की रामलीला को भव्य स्तर पर  आयोजित करने की पूरी तैयारी है.


ये भी पढ़ें: Gorakhpur Traffic Diversion: गोरखपुर में आज से बदल गई ट्रैफिक व्यवस्था, यहां देखें डायवर्जन रूट