Varanasi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ भी जी20 में शामिल होने भारत पहुंचे थे. फिलहाल जी20 में हिस्सा लेने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ सोमवार से दो दिनों के वाराणसी दौरे पर रहेंगे. जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 10 बजे पीएम प्रविंद जुगनाथ वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
फिलहाल मॉरीशस पीएम प्रविंद जुगनाथ के वाराणसी दौरे को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से अपनी तैयारी को पूर्ण किया जा रहा है. सोमवार को सुबह 10 बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह नदेसर स्थित ताज होटल में कुछ देर राम करने जाएंगे. जिसके बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, पूजन और मां गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं. जिसके साथ ही उनका कई लोगों से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम निर्धारित है.
काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन
वाराणसी जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ 11 सितंबर को वाराणसी आएंगे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री का यह दौरा उनके निजी कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है. वह वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तकरीबन 10:00 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद वो सीधा वाराणसी के नदेसर स्थित ताज होटल जाएंगे, जहां से उनका काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन करने का कार्यक्रम निर्धारित हैं. इसके अलावा मां गंगा की आरती में भी मॉरीशस के पीएम शामिल हो सकते हैं.
निजी कार्यक्रम के सिलसिले में वाराणसी दौरा
जानकारी के अनुसार नदेसर स्थित ताज होटल में मॉरीशस के प्रधानमंत्री की कुछ लोगों से मुलाकात करने की भी सूचना है. जिसे बाद वह इसी होटल में विश्राम करेंगे. इसके अलावा अगले दिन 12 सितंबर को अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर तक अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना होंगे. इससे पहले वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से मॉरीशस प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम स्थलों पर तैयारियां पूरी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:
Ram Mandir News: वीएचपी के हाथों में होगी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की व्यवस्था, तैयार हो रही है रणनीति