Varanasi News: वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) अब यूपी का पहला ऐसा एयरपोर्ट बन गया है जो अब 5 जी सेवा से लैस है. वाराणसी में 5 जी सेवा की लांचिंग के समय यूपी के सीएम योगी मौजूद रहने वाले हैं. यहां से दिल्ली, काठमांडू, शारजाह के लिए विमान सेवा है. रोजाना लगभग साढ़े छः हजार विमान यात्री यहां से आवागमन करते हैं लेकिन पहले यहां न तो मोबाइल सेवा का टावर था और न ही इंतेजाम था. बाहर के टावर के सहारे परिसर का नेटवर्क चलता था. पहले 4 जी की 2 एमबीपीएस की स्पीड विमान यात्रियों को निराश कर रही थी.

 

5 जी सेवा को लेकर किए गए खासे इंतजाम 

एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि वाराणसी एयरपोर्ट पर 5 जी सेवा की शुरुआत ने एयरपोर्ट के अधिकारियों में भी उत्साह पैदा कर दिया है. अब यहां 915 एमबीपीएस की स्पीड मिल रही है. पूरे एयरपोर्ट पर 5 जी सेवा को लेकर खास इंतेजाम है और सर्वर रूम की भी तस्वीर बदल चुकी है. अत्याधुनिक मशीनों से लैस ये सर्वर रूम पूरे एयरपोर्ट को सुविधा दे रहा है. अब बाबतपुर एयरपोर्ट पर बदलाव की तस्वीर देखने को मिल रही है.

 

यात्रियों में दौड़ी खुशी की लहर 

बता दें कि वाराणसी एयरपोर्ट पर विदेशी सैलानियों के जत्थे भी आते हैं. विदेशी नागरिक हो या फिर आम यात्री सभी 5 जी सेवा की शुरुआत से उत्साह प्रकट कर रहे हैं. अभी 5 जी की सेवा बाबतपुर एयरपोर्ट पर है, आगे पूरी काशी इस सेवा से लैस होगी. यूपी के सीएम द्वारा उद्घाटन के साथ ये सेवा बदलते बनारस की तस्वीर को दर्शाएगी.

 

यह भी पढ़ें:-