Neet UG Exam : सारनाथ पुलिस और कमिश्नरेट की अपराध शाखा की एक संयुक्त टीम ने नीट परीक्षा का प्रश्नपत्र हल करने वाले गिरोह के एक सदस्य डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया है.


धोखाधड़ी के मामले में आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी सिंह लखनऊ के काकोरी थाने के वसंत कुंज के आम्रपाली का निवासी है और उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि आरोपी पहले भी अन्य परीक्षाओं में दाखिला और नौकरी दिलाने की धोखाधड़ी से जुड़े ठाकुरगंज और काकोरी थाने में दर्ज मामलों में जेल जा चुका है.


आरोपी के पास से मिले है प्रवेश पत्र और कई दस्तावेज
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान सिंह ने बताया कि वह अपने साथी डॉ शरद सिंह, डॉ. ओसामा, डॉ. अफरोज के माध्यम से वाराणसी के कन्हैयालाल के संपर्क में था और उन्होंने नीट परीक्षार्थियों के फॉर्म भरवाए थे. नीट परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न पत्र हल करने वाले व्यक्तियों को पटना निवासी पी.के. उर्फ नीलेश और विकास कुमार उपलब्ध कराते थे. कमिश्नर ने बताया कि आरोपी के कब्जे से विभिन्न परीक्षाओं से संबंधित प्रवेश पत्र, ओएमआर शीट, अभ्यर्थियों से प्राप्त विभिन्न राशियों के चेक और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.उन्होंने बताया कि पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है.


4 माह पहले हुआ था साजिश का खुलासा
आपको बता दें कि पिछले साल 12 सितंबर को नीट- यूजी की परीक्षा के दौरान पेपर सॉल्व करते हुए सॉल्वर गैंग की साजिश का भंडाफोड़ हुआ था.इसमें बीएचयू की छात्रा जुली कुमारी को गिरफ्तार किया गया था जो हिना विश्वास नाम की कैंडिडेट की जगह पेपर दे रही थी. इसके बाद पुलिस ने कर 15 आरोपी सहित सॉल्वर गैंग का सरगना नीलेश सिंह उर्फ PK को गिरफ्तार किया था.


यह भी पढ़ें- 


UP Weather Report: यूपी में पड़ रही है ठिठुरा देने वाली ठंड, कोहरे और खराब हवा ने बढ़ाई मुश्किलें


UP Election 2022: बीजेपी में शुरुआती तीन चरणों के लिए उम्मीदवारों के नाम हुए तय, CM Yogi समेत कई बड़े चेहरों की उम्मीदवारी का जल्द होगा ऐलान