IT BHU Placement: देश के जाने-माने शिक्षण संस्थान IIT BHU में प्लेसमेंट का दौर शुरू हो चुका है. 30 नवंबर के मध्य रात्रि से 8 दिसंबर तक बी.टेक, एम.टेक और आई. डी. डी. के छात्रों के लिए 300 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां बेहतरीन पैकेज के साथ नौकरी का सुनहरा अवसर प्रदान करेंगे. इसको लेकर छात्रों ने IIT - BHU के सतीश धवन हॉस्टल में ही वार रूम भी तैयार किया है, जिसमें ऑनलाइन माध्यम से छात्रों की चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 2025 आईआईटी बीएचयू कैंपस प्लेसमेंट में 1506 छात्रों ने पंजीकरण कराया है.
एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार - IIT BHU में 30 नवंबर की मध्य रात्रि से कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 8 दिसंबर तक चलेगी. इस वर्ष 1506 छात्रों ने प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है जिसमें बी.टेक के 915, एम. टेक के 303 और आई डी. डी. के 288 छात्र छात्राएं शामिल है. इस बार लगभग 300 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा शानदार पैकेज का अवसर दिया जा रहा है. शुरुआती दौर में ही IIT BHU के छात्र को उच्चतम 1.65 करोड़ का पैकेज प्राप्त हो चुका है, जबकि न्यूनतम पैकेज अब तक 10 लाख का है. अब तक 1506 में कुल 259 छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका है.
देश और विदेश की 300 नामी कंपनियां पहुंची IIT BHU
आईआईटी बीएचयू में प्री प्लेसमेंट का दौर शुरू हो चुका है. 30 नवंबर से शुरू होकर 8 दिसंबर तक चलेगा. इसमें देश और विदेश की 300 नामी कंपनियां छात्रों को नौकरी का अवसर उपलब्ध करा रहीं हैं. जिसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, कैपिटल, ओला, हॉटस्पॉट, फ्लिपकार्ट, हाइलैब्स, कॉमनवेल्थ बैंक, इंटेल, जोमैटो, बजाज, आदि शामिल है. छात्रों के सेलेक्शन के लिए कंपनियां इंटरव्यू के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके अपनाएंगी. खास बात यह है कि, इस बार 'वन स्टूडेंट, वन जॉब' की नीति लागू की गई है, यानी कोई छात्र एक कंपनी के लिए चयनित होता है तो वह दूसरी कंपनी में इंटरव्यू नहीं दे सकता है.
ये भी पढ़ें: 'संभल में मुआवजा दे रहे, बहराइच में मिश्रा परिवार की सुध नहीं ली' सपा पर ब्रजेश पाठक का तंज