Ramdan 2024: वाराणसी के बाजारों में रमजान की रौनक, अफगानी और तुर्की टोपी भारी डिमांड
Varanasi News: वाराणसी की मशहूर दालमंडी बाजार रमजान को लेकर रौनक है. शाम होते ही कुछ खास वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए लोग दुकानों पर पहुंच रहे हैं. भारतीय के साथ विदेशी टोपी की अधिक मांग है.
Ramdan 2024: वाराणसी के बाजारों में रमजान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. रोजेदार बड़ी संख्या में बाजारों में अलग-अलग सामग्री खरीदने के लिए उमड़ रहे हैं. इसी क्रम में शहर के सबसे मशहूर दालमंडी बाजार में शाम होते ही कुछ खास वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए लोग दुकानों पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान सुगंधित इत्र, टोपी, कुरान की छोटी पुस्तकों की ज्यादा मांग देखी जा रही है. दुकानदारों की माने तो आम दिनों की तुलना में इन सामानों की खरीदारी में 20% का इजाफा भी देखा गया है. हर बार की तुलना में इस बार भी रोजेदारों में रमजान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.
वाराणसी के मशहूर दाल मंडी बाजार में सबसे पुरानी दुकान के दुकानदार नवाजिश ने ABP live को जानकारी देते हुए बताया कि, रमजान के पवित्र महीने में रोजेदारों में इस बार खास उत्साह देखा जा रहा है. अलग-अलग सामग्री को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग दुकानों पर पहुंच रहे हैं. भारतीय टोपी के साथ-साथ विदेश के भी टोपी की अधिक मांग है, जिसमें इंडोनेशिया, अफगानी, तुर्की की बेहद आकर्षक टोपीयां शामिल है. इन्हें खरीदने के लिए रोजेदार उत्साहित है. इसके अलावा दुबई इंडोनेशिया से आने वाले खुशबूदार इत्र को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. आम दिनों की तुलना में इसकी खरीदारी में 20% का इजाफा देखा गया है.
250 रुपए की अफगानी टोपी, 50 से 5000 का इत्र
रमजान में खास तौर पर बनारस के बाजारों में इत्र, टोपी और छोटे कुरान की मांग बढ़ी है. इस दौरान अफगानी तुर्की टोपी के दाम 250 रुपए निर्धारित हैं तो वहीं दुबई के सुगंधित इत्र को खरीदने के लिए लोग 50 रुपए से 5000 रुपए तक खर्च कर रहें हैं. 1 दिन में तकरीबन 55 से 60 की संख्या में इत्र बिक जा रहे हैं. आधा दर्जन से अधिक अलग-अलग भाषाओं और हर साइज के कुरान को भी खरीदने के लिए लोग उत्साह दिखा रहे हैं जिससे वह घर के साथ-साथ बाहर सफर के दौरान भी इस पवित्र ग्रंथ को पढ़ सके. इसके अलावा वहां मौजूद खरीदारों ने भी कहा कि, हमें बेसब्री से रमजान का इंतजार रहता है और हम त्यौहार से जुड़ी हर सामग्री को खरीदने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं.