अब नए कलेवर में दिखेगा सारनाथ का साउंड एंड लाइट शो, 18 करोड़ से होगा आधुनिकीकरण
UP News: वाराणसी के सारनाथ को पर्यटन विभाग की तरफ से नया रूप देने की कवायद की जा रही है. भगवान बुद्ध की तपस्थली पर उनके जीवन से जुड़ा प्रसंग को 3D इंपैक्ट के प्रभाव से दिखाया जाएगा.
Varanasi News: वाराणसी के सारनाथ को भगवान बुद्ध की तपस्थली कहा जाता है. पर्यटन विभाग की तरफ से इस स्थल को एक नया रूप देने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. सारनाथ पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाता रहा है और इसको देखने के लिए खुद नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. अब इसे एक नए कलेवर में पर्यटकों के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की तैयारी है.
सारनाथ स्थित भगवान बुद्ध की तपस्थली पर उनके जीवन से जुड़ा प्रसंग को लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से दिखाया जाता रहा है. एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे शो को 3D इंपैक्ट के प्रभाव से दिखाया जाएगा. शो के पुराने स्क्रिप्ट को और विस्तृत किया जा रहा है. इसमें भगवान बुद्ध की संपूर्ण जीवनी रहेगी. लाइट एंड साउंड शो की अवधि को अब बढ़ाकर 40 मिनट तक कर दिया गया है. यह शो हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में भी चलेगा और आने वाले समय में इसमें पाली भाषा को भी जोड़ा जाएगा.
18 करोड़ की लागत से होगा आधुनिकीकरण
पर्यटन विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार एनालॉग नॉर्मल की जगह अब एनालॉग डिजिटल सराउंड सिस्टम और एडवांस लेजर बेस्ड तकनीक का प्रयोग लाइट एंड साउंड शो में किया जाएगा. यानी नई टेक्नोलॉजी से इस पूरे कार्यक्रम को संचालित किया जाएगा जिसका आवाज और पिक्चर की क्वालिटी काफी बेहतरीन होगी.
इस आधुनिकीकरण और बदलाव में कुल 18 करोड़ की लागत आई है. इसका प्रमुख उद्देश्य है कि वाराणसी आने वाले अधिक से अधिक पर्यटकों को सारनाथ जैसे प्रमुख स्थल पर भी बुलाया जा सके. 3D इंपैक्ट के साथ आयोजित होने वाला यह लाइट एंड साउंड शो देव दीपावली के पहले शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: हाथरस के पीड़ितों से जमीयत उलमा-ए-हिंद ने मुलाकात की, मदद के लिए दिया मुआवजा