Varana News: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस दौरान अलग-अलग प्रतिभा और क्षमता अनुसार भी लोग अपना समर्पण भाव प्रभु राम के प्रति दर्शाते हुए अयोध्या जन्म भूमि स्थल पर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में काशी की रहने वाली स्केटिंग खिलाड़ी व कथक नृत्यांगना सोनी चौरसिया भी काशी से अयोध्या के लिए आज रवाना हुई. वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने काशी विश्वनाथ मंदिर से हरी झंडी दिखाकर उन्हें अयोध्या के लिए रवाना किया.
सोनी चौरसिया ने बताया कि काशी से अयोध्या तक का तकरीबन 230 किलोमीटर का सफ़र वह स्केटिंग के माध्यम से ही पूरा करेंगी. आज के दिन वह सबसे पहले 65 से 70 किलोमीटर तक का सफर काशी से जौनपुर के लिए पूरा करेंगी. इसके बाद कल सुल्तानपुर के लिए रवाना होंगी. काशी के महापौर ने उन्हें शुभकामनाएं देकर रवाना किया.
नृत्यांगना के रूप में भी है सोनी की पहचान
सोनी चौरसिया की पहचान स्केटिंग खिलाड़ी के साथ-साथ कथक नृत्यांगना के रूप में भी है. सोनी चौरसिया ने लाल चौक से कन्याकुमारी तक का सफर स्केटिंग के माध्यम से पूरा किया है, जो लगभग 5011 किलोमीटर रहा है. इसके अलावा 124 घंटे से अधिक समय तक स्केटिंग के साथ कथक करने का विश्व रिकॉर्ड भी इनके नाम ही है. सोनी चौरसिया ने प्रभु राम के प्रति समर्पण भाव से काशी से अयोध्या तक का सफर स्केटिंग के माध्यम से पूरा करने का निर्णय लिया है. ऐसे में शहर वालों ने भी उनका हौसला बढ़ाते हुए सफर को निर्धारित 4 दिनों में पूरा करने के लिए शुभकामनाएं भी दी.
पैदल अयोध्या यात्रा पर निकले दो दोस्त
इधर, उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले दो दोस्तों ने राम भक्ति और सामाजिक सौहार्द्र की मिशाल पेश की है. आगरा के रहने वाले ये दोनों युवक अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकले हैं. इनमें से एक युवक मुस्लिम समुदाय का है जबकि दूसरा हिंदू है. अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकले दोनों युवकों का कहना है कि इस समय पूरा देश राममय हो रहा है. दोनों ने कहा कि केवल हिन्दुओं में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह नहीं है, बल्कि मुस्लिम भी इससे खुश हैं.
ये भी पढ़ें: UP Politics: अजय कुमार लल्लू ने मंच से गिनाई कांग्रेस की खामियां, कार्यकर्ताओं ने बजाई ताली, वीडियो वायरल