Varanasi News Today: काशी के अलावा दूसरे शहरों में रहने वाले शिव भक्तों की हार्दिक इच्छा होती है कि वे नव वर्ष या प्रमुख त्योहारों पर भगवान विश्वनाथ का दर्शन कर सकें और उनसे सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें. नव वर्ष 2025 को लेकर जहां विश्व भर में कई भव्य आयोजनों की तैयारी चल रही है, इस मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन का भी लोग प्लान बना रहे हैं.


इस बार काशी विश्वनाथ मंदिर में नव वर्ष पर रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है, ऐसे में मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के सुलभ दर्शन और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए निर्धारित समय अवधि तक बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक लगाई गई है.


'मंदिर सुगम दर्शन के लिए तत्पर'
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की तरफ से एबीपी लाइव को अहम जानकारी दी. विश्व भूषण मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार, नव वर्ष 2025 शुरुआती दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं. 


मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने आगे बताया कि इस मौके पर मंदिर प्रशासन प्रत्येक श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत करने के साथ-साथ यह भी आश्वस्त करना चाहता है, सभी श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए मंदिर प्रशासन पूरी तरह तत्पर रहेगा. 


नव वर्ष पर स्पर्श दर्शन पर रोक
नव वर्ष पर भारी भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई असुविधा न हो, इसलिए 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी. इस दौरान सभी श्रद्धालु बाबा का झांकी दर्शन कर सकेंगे. मंदिर परिसर में पहुंचने वाले प्रत्येक श्रद्धालु बाबा के गर्भगृह में प्रवेश करके शिवलिंग को स्पर्श करना चाहते हैं. इस दौरान बाबा के गर्भगृह में भीड़ काफी बढ़ जाती है.


3 साल में रिकॉर्ड लोगों ने किए दर्शन
एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर 2021 से दिसंबर 2024 तक 19 करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए पहुंच चुके हैं. प्रमुख तिथि त्योहार पर बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रोजाना 3 लाख से ऊपर होती है, ऐसे में नव वर्ष के शुरुआती दिनों में संभावना जताई जा रही है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच सकते हैं.


ये भी पढ़ें: संभल जामा मस्जिद से कुछ दूरी पर मिली 900 साल पुरानी बावड़ी, जानें सम्राट पृथ्वीराज चौहान से कनेक्शन?