Varanasi News: वाराणसी को बतौर सांसद रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोप-वे की सौगात दी है. इसकी आधारशिला रखी जा चुकी है और अब इसके निर्माण कार्य को भी तेजी से पूर्ण किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दुनिया का तीसरा और भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे काशी में देव दीपावली तक बनकर तैयार हो जाएगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वाराणसी में तकरीबन 807 करोड़ की लागत से स्विट्जरलैंड की आधारित कंपनी बार्थोलेट द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है. इसका प्रमुख उद्देश्य काशी आने वाले पर्यटकों को एक जाम मुक्त यात्रा और शहर को प्रदूषण से मुक्ति दिलाना है.
वाराणसी में बन रहे देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप वे के देव दीपावली से शुरू होने की संभावना है. 807 करोड़ की लागत से बन रहे इस रोप-वे में एक दिशा में एक घंटे में तकरीबन 3000 यात्री सफर कर सकेंगे. यह जमीन से करीब 50 मीटर की ऊंचाई से लोगों को एक शानदार और रोमांचक यात्रा का अनुभव कराएगा. एक ट्राली में तकरीबन 10 यात्री सवार हो सकते हैं और कुल 150 ट्राली कार चलेगी. वाराणसी के गोदौलिया से कैंट रेलवे स्टेशन तक यात्रियों को सफर पूरा करने में कुल 16 मिनट लगेंगे और यह पूरे दिन भर में 16 घंटे यात्रियों के लिए संचालित किया जाएगा.
देव दीपावली में वाराणसी में पहुंचते हैं लाखों की संख्या में पर्यटक
वाराणसी में देव दीपावली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर लाखों की संख्या में पर्यटक देश और दुनिया से वाराणसी पहुंचते हैं. काशी के सांसद नरेंद्र मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है. देव दीपावली तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वाराणसी रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक बनाए जा रहे कुल 16 टावर का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. इसके रोप-वे प्रोजेक्ट से न केवल यात्रियों को एक शानदार सफर करने का अवसर मिलेगा बल्कि शहर को जाम मुक्त माहौल और पर्यावरण से भी निजात मिलेगी. वाराणसी में बनकर तैयार हो रहा है, यह देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे है. जबकि पूरे विश्व में इससे पहले दो देशों में सुगम यात्रा के लिए यह शुरू किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में जहां राम मंदिर वहां 6 बूथों पर BJP को बंपर वोट, सपा का बुरा हाल, किसको मिले कितने वोट?