Dev Deepawali In Varanasi: विश्व प्रसिद्ध वाराणसी (Varanasi) की देव दीपावली (Dev Deepawali) को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी. जिला प्रशासन की ओर से लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार देव दीपावली को बेहद खास बनाने की तैयारी है. जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का होने वाला है.


अद्भुत नजारा देखने देश-विदेश आते हैं पर्यटक 
पर्यटन विभाग से उपनिदेशक राजेंद्र रावत ने बताया कि, देव दीपावली के अवसर पर ग्रीन क्रैकर्स शो और काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर शानदार लेजर लाइट शो का भी आयोजन किया जाएगा. शहर के साथ-साथ देशभर के पर्यटक बनारस के इस भव्य देव दीपावली को देखने के लिए पहुंचते हैं. इस बार 30 देश के राजदूत भी देव दीपावली देखने के लिए बनारस पहुंच रहे हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार बनारस के ज्यादातर होटल और नाव की बंपर बुकिंग है साथ ही इस दिन 8 लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद है.


पर्यटकों के सुविधाओं का रखा जा रहा ध्यान 
पर्यटन अधिकारी ने बताया कि, घाट पर होने वाले आयोजन के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है. इसलिए इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि पर्यटकों को ऐसे आयोजन को देखने में दिक्कत ना हो इसलिए अलग-अलग घाटों पर भी इस बार कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं. इसी बीच आज 23 नवंबर से 27 नवंबर तक वाराणसी के दो प्राचीन घाट राजेंद्र प्रसाद और राजघाट पर गंगा महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है. बनारस के घाट पर होने वाले इन आयोजन को देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटकों के आने का अनुमान है.


होटल नाव की हुई बंपर बुकिंग 
बनारस के 84 घाट और गंगा उस पार 12 लाख दिए जलाए जाएंगे. इसके अलावा ग्रीन क्रैकर्स शो और काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर शानदार लेजर लाइट शो का भी आयोजन किया जाएगा. वाराणसी शहर के साथ-साथ देशभर के पर्यटक बनारस के इस भव्य देव दीपावली को देखने के लिए पहुंचते हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार बनारस के ज्यादातर होटल और नाव की बंपर बुकिंग है साथ ही इस दिन 8 लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद है.