Varanasi News : 22 जनवरी को बनारस में भव्य आयोजन की तैयारी, विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में होगा ये बदलाव
UP News: 22 जनवरी को वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध दशास्वमेध घाट की गंगा आरती में बदलाव करते हुए महाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा. 9 अर्चक गंगा आरती को संपन्न कराएंगे.
![Varanasi News : 22 जनवरी को बनारस में भव्य आयोजन की तैयारी, विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में होगा ये बदलाव Varanasi News World famous Dashaswamedh Ganga Aarti 9 Archakas will perform ann Varanasi News : 22 जनवरी को बनारस में भव्य आयोजन की तैयारी, विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में होगा ये बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/21/1cb2526f1406c6287f1b1d29a0fab2991705826479758898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varanasi News: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है. पूरे देश में राम मंदिर को लेकर जश्न का माहौल है. अयोध्या के साथ धर्म नगरी काशी में 22 जनवरी को अलग-अलग आयोजन के लिए भव्य रूप में तैयारी की जा रही है. वाराणसी में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा.
वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध दशास्वमेध घाट की गंगा आरती में बदलाव करते हुए महाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा. गंगा सेवा निधि के अंतर्गत होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती 22 जनवरी को अपने निर्धारित समय से ही संपन्न कराई जाएगी लेकिन प्राण प्रतिष्ठा अवसर को ध्यान में रखते हुए इसे महाआरती का रूप दिया जाएगा. इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का भी अनुमान है.
नौ अर्चक संपन्न कराएंगे महाआरती
गंगा सेवा निधि के सुशांत मिश्रा ने एबीपी लाइव कों जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला अपने मुख्य स्थल पर विराजेंगे. यह अवसर संपूर्ण सनातन संस्कृति के लिए ऐतिहासिक है और धर्म नगरी काशी की पहचान गंगा आरती से भी है. इसी को ध्यान में रखते हुए 22 जनवरी को देर शाम संपन्न होने वाली गंगा आरती को महाआरती के रूप में आयोजित किया जाएगा. सामान्य दिनों में वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को 7 अर्चक द्वारा संपन्न कराया जाता है लेकिन इस दिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को देखते हुए 9 अर्चक द्वारा गंगा आरती को संपन्न कराया जाएगा और इस आरती को महाआरती का रूप दिया जाए.
भारी संख्या में गंगा घाट पहुंचेंगे श्रद्धालु
22 जनवरी को आयोजित होने वाली महाआरती के अलावा यह भी जानकारी देते हुए बताया कि दशास्वमेध घाट पर दीपोत्सव का आयोजन होगा साथ ही आने वाले श्रद्धालु में प्रसाद वितरण भी किया जाएगा. विशेष तौर पर इस दिन आयोजित होने वाली महाआरती में भगवान श्री राम के लिए 2 मिनट का भजन भी गाया जाएगा. निश्चित तौर पर इन दिनों भारी संख्या में गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है और प्राण प्रतिष्ठा अवसर को ध्यान में रखते हुए भव्य रूप में माँ गंगा की महाआरती आयोजित की जाने की तैयारी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)