Varanasi News: चर्चित मिर्जापुर वेब सीरीज को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. एक बार फिर मिर्जापुर सीजन 3 के अलग-अलग किरदारों के प्रति लोगों की दीवानगी देखी जा रही है. इसी बीच देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रमुख द्वार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हों रहें इस वीडियो में एक मनबढ़ युवक अपने साथियों के साथ BHU सिंह द्वार के सामने बैठकर सिगरेट का धुँआ उड़ाता नजर आ रहा है. इस दौरान बैकग्राउंड में मिर्जापुर वेब सीरीज का म्यूजिक भी बजता नजर आ रहा है. इसके अलावा युवक चार पहिया वाहन पर बैठकर सिंह द्वार के सामने बेफिक्र अंदाज में चक्कर लगाता हुआ भी नज़र आ रहा है.


अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय देश का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है. इसके अलावा यह विश्वविद्यालय अपनी गरिमा और संस्कृति के लिए भी जाना जाता है. ऐसे में वायरल हो रहें इस वीडियो का काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छवि और छात्रों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इसको ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पें युवक पर कार्रवाई की मांग भी उठ रहीं है. आज कल लोगों में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपना भौकाल दिखाने का शौक इस कदर हावी है कि वे ये भी भूल जाते हैं की क्या सही है और क्या. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का वीडियो भी इसी बात का सबूत है.



युवक पर जल्द होगी विधिक कार्रवाई
वायरल होते इस वीडियो को लेकर वाराणसी पुलिस प्रशासन भी हरकत में आई. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान लंका थाना के SHO ने बताया कि - यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया है. वाराणसी पुलिस ऐसी किसी भी गैर जिम्मेदाराना हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगी. इस मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़र केस दर्ज करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: आगरा में बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, सड़कों पर जलभराव, लोग परेशान